Thursday, June 1, 2023
HomeLIFE STYLEbest summer fabrics : गर्मियों के वेकेशन में कूल व कंर्फटेबल रखेंगे...

best summer fabrics : गर्मियों के वेकेशन में कूल व कंर्फटेबल रखेंगे यह फैब्रिक्स, एक बार करें ट्राय

best summer fabrics : गर्मियों के वेकेशन में कूल व कंर्फटेबल रखेंगे यह फैब्रिक्स, एक बार करें ट्राय

best summer fabrics : गर्मी के मौसम में जब बात आरामदायक फैब्रिक्स की आती है तो डाउट कॉटन सबसे टॉप पर रहता है। यह कूल रखने के साथ बेहद कंर्फटेबल फील कराते हैं। इस मौसम यदि आप वेकेशन पर जाने का प्लान कर रही हैं। तो इस स्टोरी में बने रहे। क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे फैब्रिक्स से रूबरू करवाएंगे। जो तपन भरी गर्मी में आपको कूल व कंफर्टेबल रखने का काम करेंगे।

best summer fabrics : गर्मियों के वेकेशन में कूल व कंर्फटेबल रखेंगे यह फैब्रिक्स, एक बार करें ट्राय

कॉटन फैब्रिक

best summer fabrics : इन फैब्रिक में सबसे बढ़िया बात यह होती है कि यह ब्रीदेबल होते हैं। मतलब साफ है कि इन्हें पहनने पर उबन नहीं होती है। गर्मी के मौसम में यह शरीर को ठण्डा रखने का काम करते हैं। इसी तरह अन्य फैब्रिक के मुकाबले कॉटन पसीने को आसानी से सोख लेते है और जल्द ही ड्राय फील कराते हैं। कॉटन फैब्रिक्स की बाजार में ढेरों डिजाइन व कलर मिल जाएंगी।

best summer fabrics : गर्मियों के वेकेशन में कूल व कंर्फटेबल रखेंगे यह फैब्रिक्स, एक बार करें ट्राय

जिन्हें आप कॉलेज से लेकर ऑफिस, वेकेशन, किटी पार्टीज तथा नाइट पार्टीज के लिए भी कैरी कर सकती हैं। लेकिन कॉटन कपड़ों में सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि बिना आयरन किए इन्हें नहीं पहना जा सकता है। लेकिन कॉटन पालिस्टर क्सि आउटफिट्स में यह भी प्रॉब्लम नहीं होती है। ज्यादा समय तक इन्हें धारण करने के बाद भी बदबू नहीं आती है। इन पर लगे दॉग दब्बों को आसानी से छुड़ाया जा सकता है।

best summer fabrics : इसी तरह गर्मियों में सबसे आरामदायक फैब्रिक्स में दूसरे नम्बर पर लिनन आता है। यह लाइटवेट और ब्रीदेबल होता है। पसीने और नमी को यह आसानी से सोखने का काम करता है। लिनन आउटफिट्स में अच्छी बात यह है कि इन्हें बिना आयरन के पहना जा सकता है। यह दिखने में बेहद क्लासी होते हैं। इन फैब्रिक्स में बड़े ही सूदिंग कलर्स आते है। जो गर्मी के मौसम के लिए सबसे बेस्ट होते हैं।

best summer fabrics : गर्मियों के वेकेशन में कूल व कंर्फटेबल रखेंगे यह फैब्रिक्स, एक बार करें ट्राय

रेयॉन फैब्रिक

best summer fabrics : यह सिल्क फैब्रिक का सस्त और शानदार वर्जन है। यह पतले रेशे से तैयार फैब्रिक है। जो लाइटवेट होता है। गर्मियों के मौसम में यह चिपकता नहीं है। यह कंफर्टेबल और ब्रीदेबल होने की वजह से स्पोर्ट्स वेयर और समर ड्रेसेज तक में इनकी अच्छी वेरायटी देखी जा सकती हैं। लेकिन इन कपड़ों को धुलते समय इस बात का ध्यान रखे कि गर्म पानी में धुलते समय यह सिकुड़ जाते है। इसलिए इन्हें हमेशा नार्मल पानी में ही धुलना चाहिए। हालांकि इन्हें ड्राई क्लीनिंग कराना बेस्ट रहता है। क्योंकि यहां डैमेज व सिकुड़ने का खतरा कम रहता है।

Also Read- sharara set party wear : शरारा सेट की यह डिजाइन वेडिंग पार्टी में आपको देगी अप्सरा जैसा लुक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group