best ethnic lehenga designs : शादी में पहनेगी जब इन लहंगा चोली को तो मिलेगा फैशन दिवा जैसा लुक
best ethnic lehenga designs : शादियों का सीजन चल रहा है। जिसकी घर में तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती है। क्योंकि शादी जैसे खास मौके पर हर कोई अट्रैक्टिव दिखना चाहता है। तो वहीं यही शादी यदि किसी खास व अजीज की हो तो अपने लुक का खासा ख्याल रखना पड़ता है।

best ethnic lehenga designs : ऐसे में शादी के मौके पर आप लहंगा चोली पहनकर खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं। लहंगा चोरी की कुछ खूबसूरत डिजाइन से हम आपको रूबरू करवाएंगे। जिन्हें पहनकर भीड़ में आप एकदम अलग दिखेगी।
best ethnic lehenga designs : शादी अथवा किसी फंक्शन में इस लहंगे को पहना जा सकता है। यह लहंगा चोरी लाइटवेट है। जिसमें दुपट्टा भी साथ में मिलता है। डिजिटल प्रिंट वाला यह लहंगा चोली आपकी खूबसूरती में चार चॉद लगाने का काम करेगा।

आपको बताते चले कि बाजार में लहंगा चोली की ढेर सारी डिजाइनें मौजूद है। जिन्हें कैरी करके अप्शरा जैसा लुक पाया जा सकता है। लहंगा चोली का इन दिनों चलन तेजी से बढ़ा है। महिलाएं शादीशुदा हो या फिर कुंवारी। ज्यादातर किसी फंक्शन अथवा शादी में लहंगा चोली पहनना पसंद करती है।

घाघरा चोरी
best ethnic lehenga designs : ढेर सारे घाघरा चोरी लाइटवेट में आता है। जिन्हें कैरी करना आसान है। इनमें डिजिटल फ्लोर प्रिंट मिलता है। जिसके पेयर को चोली के साथ कम्पलीट किया जा सकता है। इसी तरह आपको चिनॉन सिल्क लहंगा चोली में जरी व एम्ब्राइडरी वर्क प्रिंट देखने को मिलेगा। ब्लाउज का फैब्रिक बैंगलोरी सिल्क दुपट्टा चिकान के साथ आता है। जिसे पहनकर आप क्लासी लुक पा सकती हैं।
Also Read- bridal jewelry set for wedding : शादी-पार्टी में इन ज्वेलरी सेट के बगैर अधूरा लगेगा आपका लुक