Best Car Under 4 Lakh Rupees: मात्र 3.5 लाख रुपये में आज ही घर ले जाए ये सॉलिड सेडान कार, ना डाउन पेमेंट ना EMI का झंझट, देखे फीचर्स और कीमत जैसा की आज के ज़माने में महंगाई कितनी बढ़ गयी है और ऐसे में आपको कार लेना है और आपका बजट कम है तो ऐसे में बढ़ती महंगाई के चलते आपका कार लेने का सपना सपना ही रह जाता है इसीलिए हम ले आये है आये है आपके लिए एक बम्फर ऑफर जिससे आप अपना कार लेने का सपना आसानी से पूरा कर सकते है एक से एक कम बजट वाली कार ले आये है जिसे देखते ही आपका दिल खुश हो जाएगा।
Best Car Under 4 Lakh Rupees: मात्र 3.5 लाख रुपये में आज ही घर ले जाए ये सॉलिड सेडान कार, ना डाउन पेमेंट ना EMI का झंझट, देखे फीचर्स और कीमत
Second Hand Car: भारत में इस समय सबसे ज्यादा बिक्री एसयूवी और हैचबैक कारों की हो रही है. सबसे सस्ती हैचबैक भी आपको कम से कम 5 लाख रुपये की मिलने वाली है. लेकिन हम आपको एक ऐसी सेडान कार के बारे में बताने वाले हैं, जो आप सिर्फ 3.5 लाख रुपये में अपनी बना सकते हैं

कम कीमत में मिल रही बेहतरीन कार
जितनी कम कीमत में आपको पुरानी कार मिलती है उतने में आपको नई कार में ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलते हैं और आपको एक बेसिक कार ही लेनी पड़ती है. ऐसे में अगर आप तगड़े फीचर्स वाली कार खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो सेकंड हैंड कार खरीदना एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होता है.
आज के समय में हर घर में एक कार या बाइक का होना जरूरी हो गया है. किसी भी इमरजेंसी में घर पर खड़ा व्हीकल ही ज्यादा जल्दी काम में आता है. ऐसे में कई लोग कार शौक के लिए रखते हैं कई लोगों का उससे रोजगार चलता है. लेकिन नई कार खरीदना सबके बजट में नहीं होता और लोग पुरानी कार खरीदने से पहले कंफ्यूज हो जाते हैं कि कहीं ये नुकसान का सौदा न हो जाए. लेकिन आज हम आपको पुरानी कार खरीदने के ऐसे फायदे बताएंगे जिसके बाद आपको पुरानी कार खरीदने से पहले सोचना नहीं पड़ोगा.
पुरानी कार खरीदने के हैं ये फायदे
आपने अकसर देखा या सुना होगा कि जब भी कार डीलर आपको नई कार की चाबी देता है तो कार मैन्युफ्रैक्चरर कंपनी द्वारा इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं कि शुरुआत के दिनों में कार को स्लो स्पीड चलाएं. वहीं जब आप पुरानी कार खरीदते हैं तो आपको ऐसा कोई इंस्ट्रक्शन फॉलो करने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप अपनी मर्जी से ट्रेफिक रूल्स पर नजर रखते हुए कार की स्पीड तय कर सकते हैं.
पॉपुलर कार निर्माता कंपनी हुंडई की Hyundai Xcent को आप सेकेंड हैंड मार्केट से इस दाम पर खरीद सकते हैं. खास बात है कि यह एक पॉपुलर फैमिली कार है.
1. 2015 Hyundai Xcent S
इस कार के लिए 3.47 लाख रुपये की डिमांड की गई है. 2015 मॉडल की यह हुंडई एक्सेंट अब तक सिर्फ 48,128 km चली है. यह पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-7C है. ब्लू कलर की इस कार का इंश्योरेंस जनवरी 2024 तक वैलिड है.
2. 2015 Hyundai Xcent S
2015 मॉडल की इस हुंडई एक्सेंट के लिए 3.89 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार अब तक सिर्फ 56,814 km चली है. यह पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-8C है. सिल्वर कलर की इस कार का इंश्योरेंस जनवरी 2023 तक वैलिड है.
3. 2018 Hyundai Xcent S
इस कार के लिए 5.79 लाख रुपये की डिमांड की गई है. 2018 मॉडल की यह हुंडई एक्सेंट अब तक सिर्फ 31,133 km चली है. यह पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-8C है. ब्लू कलर की इस कार का इंश्योरेंस जनवरी 2024 तक वैलिड है.