best ac schedule for summer : प्रचंड गर्मी के बीच मिनटों में कूल करेगा यह एसी, बिजली की भी होगी बचत
best ac schedule for summer : गर्मी के मौसम का आगाज हो चुका है। खबरों की माने तो इस साल भी प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है। लिहाजा चुभन भरी गर्मी से निजात पाने के लिए कई लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। यह लोग ऐसे एयर कंडीशनर की तलाश में है जो बजट में हो और बिजली बिल भी काफी कम लगे। यदि आप भी इन्हीं में से एक हैं तो इस स्टोरी में बने रहे। क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी ही एसी से रूबरू करवाएंगे। जिन्हें ऑन लाइन प्लेटफार्म अमेजन पर 5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। यह एसी प्रचंड गर्मी के बीच आपको मिनटों में कूल रखने का काम करेगी। तो चलिए देखते ही 5 स्टार रेटिंग वाली एसी।

पायासोनिक 1.5 टन एसी
best ac schedule for summer : पायासोनिक एसी की ढेर सारी वेरायिटयां पेश करता है। जिसमें से एक 1.5 टन की एसी है। यह एसी 180 वर्गफिट तक 52 डिग्री के तापमान में भी कूल रखने का काम करता है। इस एसी को अमेजन पर यूजर्स ने 5 स्टार रेटिंग दी है। जो सबसे अच्छी मानी जाती है। यह एसी बिजली की बचत करने का काम करती है। इस एसी में ढेर सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जो एक आरामदायक अनुभव देने का काम करती है।

कैरियर 1.5 टन एसी
best ac schedule for summer : प्रचंड गर्मी में आपको कूल रखने के लिए कैरियर 1.5 टन एसी भी शानदार है। यह 150 वर्गफिट एरिया को 52 डिग्री तापमान में कूल रखने का काम करती है। इस अमेजन पर 5 स्टार रेटिंग दी गई है। एसी में कई एडवांस व लेटेस्ट फीचर्स एड किए गए हैं। जिसे इस्तेमाल करना आसान है और सुखद अनुभव की प्राप्ति की जा सकती है।

वोल्टस 1.5 टन एसी
best ac schedule for summer : यह एसी कमाल की कूलिंग देता है। जिसमें 4 इन 1 एडजेस्टेबल कूलिंग मोड़ दिए गए हैं। इसमें एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इस एसी में एंटी डस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एयर कंडीशनर 52 डिग्री के तापमान में भी आपको कूल रखने का काम करता है।