सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म केदारनाथ से किया था। फिल्मों के अलावा सारा अपने गॉसिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे ही एक बार जब सारा द कपिल शर्मा शो पहुंची तो उन्होंने मां से जुड़ा एक किस्सा बताया। जिसकी वजह से उन्हें स्कूल में काफी शर्मिनंदी उठानी पड़ी थी।
दरअसल सारा अली खान (Sara Ali Khan)काफी समय पहले करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची थी। इस दौरान उनके पापा सैफ अली खान भी मौजूद थी। शो में करण सारा से पूछते हैं कि आपकी जिंदगी का ऐसा कोई पल रहा है जिसकी वजह से आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा हो।

तब सारा (Sara Ali Khan) स्कूल टाइम का एक किस्सा बताती है। सारा कहती है कि मैं छोटी और स्कूल में पढ़ा करती थी। तब एक बार मां की वजह से उन्हें बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। सारा बताती है कि उस दौरान मां अमृता सिंह एवं अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्ग रिलीज हुई थी।
फिल्म में मां एवं अमिताभ जी के बीच एक किसिंग सीन था। सीन में मां अमिताभ को एक सूखी घांस में किस करती है। इस सीन की वजह से स्कूल में मेरा खूब मजाक बना था। सारा (Sara Ali Khan)की यह बातें सुनकर पास ही बैठे सैफ अली खान कहते है कि अमिताभ को किस करने में कौन सी शर्मिनंदी वाली बात हैं। तो सारा कहती है कि उस समय वह छोटी थी। लिहाजा यह सब नहीं समझती थी। क्योंकि अमृता मेरी मां हैं। इसलिए यह सब मेरे लिए बड़ा अजीब था।

बता दें कि मर्द फिल्म में अमृता सिंह एवं अमिताभ बच्चन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। फिल्म के कई गाने सुपरहिट रहे थे। यह फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था।
बात करें सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तो वह बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। जिनकी सोशल मीडिया में तगड़ी फैंस फालोइंग हैं। सारा अब तक अपने करियर में कई फिल्में कर चुकी हैं। फिल्मों के अलावा सारा अपनी एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।