बिग बाॅस 13: वीकेंड का वाॅर आ चुका हैं। इस दौरान सलमान किसी की क्लास लगाएंगे तो किसी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। ऐसे में बिग बाॅस का एक प्रोमो वीडियो सामने आया हैं। जिसमें विशाल आदित्य सिंह एवं रश्मि देसाई बैठे हुए हैं।
सलमान रश्मि से सवाल करते है कि रश्मि आप बताओ विशाल आपके मुकाबले वीक है या स्ट्रंाग। जिस पर रश्मि कहती है कि सर मेरे मुकाबले यह वीक हैं। जिस पर सलमान कहते है कि विशाल आपके करीबी दोस्त ही आपको वीक मानते हैं।
.@TheRashamiDesai ko lagta hai @vishalsingh713 hai weak, par kya unka yeh andaaza ho gaya hai galat?
Dekhiye aaj raat 9 baje on #WeekendKaVaar!Anytime on @justvoot @Vivo_India @AmlaDaburIndia @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #BiggBoss #SalmanKhan pic.twitter.com/VvlH2dIHHQ
— COLORS (@ColorsTV) January 25, 2020
फिर आगे सलमान ने जो बताया उसे सुन रश्मि पूरी तरह से शाॅक्ड हो जाती हैं। सलमान कहते है कि रश्मि विशाल आपसे स्ट्रांग हैं। उन्हें आपसे ज्यादा वोट मिले हैं। सलमान के जुबान से यह शब्द सुनते ही रश्मि पूरी तरह दंग रह जाती हैं। आगे सलमान विशाल को कहते है कि आप इस वीक पूरी तरह से सेफ हो।
— The Khabri (@TheKhbri) January 24, 2020
अब बात करते हैं इस वीक वीकेंड के वाॅर में घर से एविक्ट होने वाले कंटेस्टेंट की। तो आ रही खबरों की माने तो इस वीक शेफाली जारीवाला बिग बाॅस के घर से एविक्ट हुई हैं। शेफाली की बीतें दिनों आसिम से लड़ाई भी हुई थी। आसिम ने शेफाली के पति को नल्ला कहा था। जिस पर पराग त्यागी ने वीडियो शेयर करके आसिम की क्लास लगाई थी।