BigBoss13 : इस वीक शो में ढेर सारा ड्रामा देखने को मिला। वीकेंड के वाॅर में पहले दिन से ही सलमान काफी अग्रेसिव दिखे। शो के कई प्रतिभागियों की जमकर क्लास भी लगाई। तो वहीं आज रात शो में माहिरा शर्मा कमजोर कंटेस्टेंट की बात सलमान के सामने ही लड़ पड़ती हैं। माहिरा का यह रूप देखकर सलमान भी दंग हो जाते हैं।
बिग बाॅस का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया। जिसमें पारस कहते है कि यहां सब कहते है कि माहिरा घर की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट हैं। तो सब लोग सुन लो माहिरा को हमेशा जनता ने बताया है पारस छाबरा ने नहीं। पारस की यह बात सुनकर सलमान कहते है कि यह बात माहिरा को बोलनी चाहिए आपको नहीं। सलमान की यह बात सुनते ही रश्मि भी बोल पड़ती हैं।
Jab #MahiraSharma ko kaha gaya weak, tab woh aur #ParasChhabra nahi reh paaye chupp!
Dekhiye gharwalon ke beech ki yeh ann-bann, aaj raat 9 baje on #WeekendKaVaar.Anytime on @justvoot @Vivo_india @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss #BiggBoss13 #SalmanKhan pic.twitter.com/lcWgoCtYr6
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 19, 2020
तब माहिरा कहती है कि तेरी बात चल रही है रश्मि। फिर माहिरा सलमान से कहती है कि सर लोगों ने शुरू किया है कि पारस की वजह से माहिरा है वो ये तीनों ने शुरू किया है। मुझे बुरा लगता हैं। बात यहीं नहीं रूकती हैं। रश्मि देसाई एवं माहिरा शर्मा के बीच बहस शुरू हो जाती हैं। कुछ देर बहस चलने के बाद माहिरा काफी अग्रेसिव हो जाती हैं और चिल्ला पड़ती हैं कि नफरत हैं मुझे इससे। सलमान माहिरा को यह बर्ताव देखकर दंग रह जाते हैं।