Sunday, September 17, 2023
HomeBUSINESSबकरे की यह नस्ल चमकाएगी आपकी किस्मत, पालन कर आप भी कमा...

बकरे की यह नस्ल चमकाएगी आपकी किस्मत, पालन कर आप भी कमा सकते हो लाखों का मुनाफा, जाने इसकी खासियत

Goat Of Totapuri Breed: बकरे की यह नस्ल चमकाएगी आपकी किस्मत, पालन कर आप भी कमा सकते हो लाखों का मुनाफा, जाने इसकी खासियत. आज कल खेती के साथ पशुपालन करके भी बेहतरीन आय प्राप्त की जा सकती है। ऐसे में बकरा पालन अधिक मुनाफा देने वाला व्यवसाय साबित हुआ है। आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार को बकरे के बाजार लगते है। यहां बकरे खरीदने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।एक लाख रूपये तक बिकता है यह बकरा। अगर आप भी बकरा पालन करना चाहते हो तो करे तोतापुरी बकरे का पालन कुछ ही दिनों में आपको बना देगा मालामाल अपने बेहतरीन वजन के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है बकरे की यह प्रजाति।

कितनी होगी तोतापुरी नस्ल के एक बकरे की कीमत

आपको जानकारी के लिए बता दे की उप्र के बुलंदशहर में कुर्बानी के लिए तोतापुरी नस्ल का एक बकरा 1 लाख से ज्यादा की कीमत में बेचा गया। जिसने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर दिया था। तोतापुरी नस्ल का बकरा वजन में काफी में काफी ज्यादा अधिक होता है। जिसके कारण बाजार में इसकी कीमतें बढ़ गयी। वजन के अनुसार मिलती है इस नस्ल के बकरे की कीमत।

यह भी पढ़े: किसानों को मालामाल कर देगी इस पेड़ की खेती, होंगी छप्परफाड़ कमाई, देश ही नहीं दुनिया में भी है काफी डिमांड, सीखे तरीका

बकरे की यह नस्ल चमकाएगी आपकी किस्मत, पालन कर आप भी कमा सकते हो लाखों का मुनाफा, जाने इसकी खासियत

बहुत कम लोग करते है इस नस्ल के बकरे का पालन

एक पशुपालक मोहम्मद इरशाद ने बताया की वह लंबे समय से बकरा पालने का शौक रखते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने राजस्थान से खरीदकर लाये तोतापुरी नस्ल के बकरे पाले हैं। जो लगभग 140 किलो तक के हो जाता है। जिले में इस नस्ल को बहुत ही कम लोग पालते है। उन्होंने बताया कि तोतापुरी नस्ल का बकरा इस बार सबसे महंगा बिका है। ये बकरा अपने वजन के कारण दुनिया भर में जाना जाता है। इसका वजन और नाम ही इसकी पहचान है।

यह भी पढ़े: MP के किसान बम्पर पैदावार की लिए करे सोयाबीन की इन किस्मों की खेती, हो जाओगे मालामाल, जाने किस्मो के बारे में सबकुछ

140 किलो के बकरे को देखने आते यही दूर दूर से लोग

आपको बता दे की मंडी में बोली के दौरान तोतापुरी नस्ल की एक बकरे की कीमत एक लाख 35 हजार रुपये पहुंची है। सबसे ज्यादा महंगी बोली गाजियाबाद के रहने वाले शकील सैफी ने लगाई है। मोहम्मद इरशाद का कहना है कि बकरे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। कई लोगों ने इसकी कीमत एक लाख तक लगाई थी। इसकी कीमत इसके वजन के कारण और भी अधिक हो जाती है। इसकी कीमत इसके वजन के आधार पर तय होती है। तोतापुरी नस्ल के बकरे का पालन कर आप भी हो सकते है मालामाल।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group