Friday, December 1, 2023
HomeAutomobileR15 को नानी याद दिलाने Bajaj ने चला अपना दाव लांच की...

R15 को नानी याद दिलाने Bajaj ने चला अपना दाव लांच की स्पोर्टी लुक्स वाली धासु बाइक फीचर्स और लुक्स देख R15 की धड़कने हुई तेज

NEW Bajaj Pulsar NS200: R15 को नानी याद दिलाने Bajaj ने चला अपना दाव लांच की स्पोर्टी लुक्स वाली धासु बाइक फीचर्स और लुक्स देख R15 की धड़कने हुई तेज यामाहा R15 के साथ सीधा मुकाबला होगा ये दबंग बाइक का बजाज ने अपनी इस स्पोर्टी लुक्स वाली बाइक को मार्केट में उतारने का कुछ अलग ही दाव है जो की वे अगले कुछ दिनों में नई Pulsar NS200 2023 को लॉन्च किया जाएगा. नई पल्सर कुछ खास अपडेट्स के साथ आएगी. इसकी ब्रेकिंग और स्टेबिलिटी को भी बेहतर किया जाएगा. जिसका काफी लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहे है।

Bajaj Pulsar NS200 फीचर्स और लुक्स देख R15 की धड़कने हुई तेज

Bajaj Pulsar NS200 फीचर्स और लुक्स देख R15 की धड़कने हुई तेज बजाज अपनी इस गाड़ी में बहुत से बदलाव करने वाली है। लोगों को पुरानी पल्सर बहुत पसंद आयी थी। फिर लोग नई बजाज पल्सर का इन्तजार कर रहे है। नई पल्सर में किया जाने वाला सबसे खास बदलाव टेलिस्कोपिक फोर्क्स में किया गया है. नई Pulsar NS200 अब अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क और डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आएगी. इसमें 33mm USD यूनिट मिलने की उम्मीद है. इससे ब्रेकिंग और कॉर्नरिंग के दौरान बाइक की परफॉर्मेंस अधिक बेहतर होगी.

यह भी पढ़े : – Kheti-Kisani : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार दे रही 35 हजार रूपए प्रति एकड़ ऐसे उठाये लाभ

Bajaj Pulsar NS200 2023 कलर और अपडेटेड फीचर्स

R15 को नानी याद दिलाने Bajaj ने चला अपना दाव लांच की स्पोर्टी लुक्स वाली धासु बाइक फीचर्स और लुक्स देख R15 की धड़कने हुई तेज कंपनी अपनी इस नई गाड़ी को मार्केट में नए शानदार कलर के साथ मार्केट में पेश करेंगी। बजाज ने अपने पिछले मॉडल में मिलने वाले सिंगल-चैनल सिस्टम की जगह डुअल चैनल ABS दिया गया है. एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की वजह से मोटरसाइकल की सेफ्टी में सुधार होगा. यह फीचर्स Bajaj Pulsar N160 बाइक में पहले से भी उपलब्ध है.

बता दे की आपको Bajaj Pulsar NS200 2023 में पहले की तरह सेमी-डिजिटल कंसोल और बल्ब टाइप हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे. वहीं बाइक का डिजाइन भी पुराने मॉडल की तरह ही होगा. कंपनी इसके अलावा भी कुछ नया दे सकती है।

यह भी पढ़े : – Mahindra SUV की बिक्री में हुआ बड़ा बदलाव Thar और Bolero को पछाड़ टॉप पर जा पहुंची ये दबंग SUV

Bajaj Pulsar NS200 2023 का इंजन और कीमत

Bajaj Pulsar NS200 2023 का इंजन काफी दमदार होने वाला है जैसा की आप जानते ही बजाज की सबसे पहली और लोकप्रिय बाइक पल्सर रही है और आज भी लोगो के दिलो में बस्ती है और यही लोगो का प्यार है जो बजाज को मिला है और इसी के साथ बजाज ने अपने ग्राहकों क्या ध्यान रखते हुए अपडेटेड मॉडल के साथ लांच की

नई Bajaj Pulsar NS200 Pulsar NS200 के मौजूदा मॉडल की बात करें तो यह 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड ट्रिपल स्पार्क इंजन के साथ आती है. यह BSIV एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक काम करता है. इसका इंजन 23bhp की पावर और 18.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. नई बजाज पल्सर में भी यही इंजन सेटअप मिलने की उम्मीद है.

इसकी कीमत की बात करे तो 1.41 लाख रुपये है. यह कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है. नए फीचर्स के जुड़ने की वजह से नई मोटरसाइकल की कीमतें 10,000 से 15,000 रुपये तक बढ़ सकती हैं. जो की आपके लिए कम कीमत में बेहतरीन लुक वाली बाइक हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group