Thursday, June 1, 2023
HomeAutomobileBajaj की इस बाइक के फीचर्स और माइलेज देख हीरो और हौंडा...

Bajaj की इस बाइक के फीचर्स और माइलेज देख हीरो और हौंडा ने तोडा दम कीमत मात्र इतनी

Bajaj की इस बाइक के फीचर्स और माइलेज देख हीरो और हौंडा ने तोडा दम कीमत मात्र इतनी Bajaj CT 125X माइलेज की रानी नए धाकड़ लुक में, कम कीमत में सुपर फीचर्स के साथ मार्केट में लगाएगी आग Bajaj CT125X के इंजन और पावर की बात करें तो इस कम्यूटर बाइक में 124.4cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है और यह 10.9 PS तक की पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज की इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज के मामले में यह बाइक अपने सेगमेंट की बाकी बाइक से बेहतर हो सकती है। बजाज सीटी 125एक्स अपने सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर जैसी पॉपुलर मोटरसाइल के साथ ही 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग होंडा एक्टिवा के साथ ही बाकी स्कूटर के ग्राहकों को भी आकर्षित करेगी।

Bajaj CT 125X Price Features

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी नई मोटरसाइकल बजाज सीटी 125एक्स लॉन्च कर दी है, जो कि 125 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती मोटरसाइकल है। बजाज सीटी 125एक्स शानदार लुक के साथ ही अच्छे फीचर्स से लैस कम्यूटर मोटरसाइकल है, जो कि बजाज सीटी सीरीज में सबसे पावरफुल भी है। बजाज सीटी 125एक्स को 2 शानदार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 71,345 रुपये है।


Bajaj की इस बाइक के फीचर्स और माइलेज देख हीरो और हौंडा ने तोडा दम कीमत मात्र इतनी

यह भी पढ़े : – Anjali Arora कच्चा बादाम गर्ल ने खोली अपने काले राज की तिजोरी , इसके साथ गुजार चुकी है पूरी रात

BAJAJ CT125X की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड लगे हैं। बजाज की इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेंगे। इसका व्हीलबेस 1285mm का होगा। बजाज ऑटो अपनी नई बाइक बजाज सीटी 125 एक्स के जरिये हीरो मोटोकॉर्प और होंडा का 125 सीसी बाइक सेगमेंट में टक्कर देने की कोशिश में है और इसका असर आने वाले फेस्टिवल सीजन में देखने को मिल सकता है।

BAJAJ CT125X बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की जानकारी

Bajaj CT 125X माइलेज की रानी नए धाकड़ लुक में, कम कीमत में सुपर फीचर्स के साथ मार्केट में लगाएगी आग ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो Bajaj CT 125X बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ फोर्क कवर गेयर्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलते है। बजाज  CT 125X बाइक में ब्रेकिंग के लिए पीछे ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ एक ड्रम/डिस्क यूनिट दी गई है। यह 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स के साथ अलॉय व्हील मिल जाते है। बजाज CT 125X बाइक में व्हीलबेस 1285mm देखने को मिल जाता है।

bajaj ct110 x bs6 black and red 270659020 a4637

BAJAJ CT125X बाइक में एडवांस फीचर्स शामिल किये गए है

नई बजाज CT 125एक्स में फीचर्स की बात करें तो बजाज CT 125एक्स बाइक में राउंड हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड दिए गए है। बजाज CT 125एक्स बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : – Mouni Roy Hot Look: मौनी रॉय ने बदन पर सितारे लपेटे हुए दिखाया ऐसा बोल्ड अवतार की देखते ही फैंस के दिल में मच गयी खलबली

BAJAJ CT125X बाइक के पॉवरफुल एयर-कूल्ड इंजन की डिटेल्स

इंजन की बात करे तो Cबजाज T 125X बाइक में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन देखा जा सकता है। यह इंजन 10.7 bhp की अधिकतम पावर और 11 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज CT 125एक्स बाइक का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाता है।

Bajaj CT 125X बाइक की कीमत की बात करे तो बजाज CT 125एक्स बाइक की एक्स-शोरुम शुरुआती कीमत  75,277 रुपये हो सकती है। यह कंपनी की पॉपुलर CT सीरीज की बाइक्स में सबसे महंगी और स्टाइलिश बाइक होसकती है।  बजाज ऑटो की नई Bajaj सीटी 125 एक्स बाइक का भारतीय बाजार में हौंडा शाइन और टीवीएस राइडर जैसी बाइक के साथ मुकाबला देखने को मिल सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group