Desi jugaad : बैल गाड़ी के देसी जुगाड़ से बना डाली रॉयल एम्बेसडर कार, देखे अनोखे जुगाड़ का वायरल वीडियो जैसा की आप जानते है की भारत एक जुगाड़ के मामले सबसे टॉप देस है जुगाड़ की बात की जाए तो भारत में ऐसे ऐसे जुगाड़ है भारत का रहने वाला व्यक्ति अपने आप पर गर्व महसूस करता है
बैल गाड़ी के देसी जुगाड़ से बना डाली रॉयल एम्बेसडर कार, देखे अनोखे जुगाड़ का वायरल वीडियो जुगाड़ का सबसे अधिक इस्तेमाल भारत में होता है। दुनियाभर में भारतीय जुगाड़ की जमकर तारीफ होती है। कई बार भारतीयों ने जुगाड़ कर यह साबित कर दिया है कि इस मामले में भारत से आगे कोई नही हैं। हर छोटी-बड़ी चीजों में जुगाड़ का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रयास से काम सफल भी हो जाता है। इस क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे। इस हैरानगी में आप कह उठेंगे “ऐसा केवल भारत में संभव है”। इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि सड़क पर एक बैल दिख रहा है। वीडियो देख कुछ पल के लिए आप रुक जाएंगे, क्योंकि यह बैल सिग्नल पर खड़ा है और ग्रीन लाइट होने का इंतजार कर रहा है।

यह भी पढ़े : – Taau viral Video : ताऊ ने चलाई ‘डबल डेकर’ साइकिल, ताऊ का वायरल वीडियो देख भौचक्के रह जाओगे, देखे वायरल वीडियो
बात की जाए इस देसी जुगाड़ कार की तो यह कार हूबहू एम्बेसडर कार की तरह नजर आती और खाश बात यह है की यह कार लकड़ी की बनी हुई है जिसकी वजह से इसका वजन हल्का है और बैलो से खिचाई करने में आसानी होती है पहली नजर मेहर कोई देखते ही रह जाएगा इस अनोखी देसी जुगाड़ कार को इतनी स्पेशल है यह देसी कार इसमें लकड़ी की मदद से कार बनाई गई है जो देखने लायक है। लकड़ी की इस कार में सामान्य कार की तरह बैठने के लिए सीट भी है। साथ ही पीछे दो पहिया भी लगा है।
आनंद महिंद्रा ने देसी जुगाड़ का वीडियो किया शेयर
आनंद महिंद्रा ने देसी जुगाड़ का वीडियो किया शेयर आनंद महिंद्रा देश में अपने बिजनेस के लिए जितने फेमस हैं, उतना ही लोगों की उनके मजेदार ट्वीट्स का इंतजार रहता है। अक्सर वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार मजेदार पोस्ट करते रहते हैं।
आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर कई तरह के रिएक्शन्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने इसे कमाल का अविष्कार बताया है। वहीं एक अन्य यूजर तो इसे अवॉर्ड से सम्मानित करने की मांग कर डाली। ट्विटर पर ही एक यूजर ने लिखा है कि यकीनन ये बैलगाड़ी पर्यावरण के लिहाज से काफी खास है।