Saturday, September 30, 2023
HomeTrendingबबिता जी ने कहा उसने मेरे पेंट में भी हाथ डाला और...

बबिता जी ने कहा उसने मेरे पेंट में भी हाथ डाला और मेरी ब्रा की स्टेप भी खोलने की कोशिस की

बबिता जी ने कहा उसने मेरे पेंट में भी हाथ दाल और मेरी ब्रा की स्टेप भी खोलने की कोशिस की

TMKOC तारक मेहता में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्टोरी में जेठालाल और बबिता जी हैं। आपस में इन दोनों के बीच चल रही आशिकी को दर्शक काफी पसंद करते हैं। बबिता जी बहुत ही मंझि हुई कलाकार है। मुनमुन दत्ता बिगबॉस में भी नजर आ चुकी हैं।

तारक मेहता में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्टोरी में जेठालाल और बबिता जी हैं। आपस में इन दोनों के बीच चल रही आशिकी को दर्शक काफी पसंद करते हैं। बबिता जी बहुत ही मंझि हुई कलाकार है। मुनमुन दत्ता बिगबॉस में भी नजर आ चुकी हैं।

यह भी जाने :- Deshi Jugaad : दो बच्चो ने साइकिल चलाते लगाया देशी जुगाड़, टीमवर्क देख इम्प्रेस हुए 5 मिलियन लोग…..

बबिता जी ने दिया बयान

हाल ही में बबिता जी के बयान ने सभी को हिलाकर रख दिया है। हाथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की लोकप्रियता इतनी है कि इसे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी देखते हैं। यह धारावाहिक इंडिया के टॉप टीवी शो में से एक है। आपको बता दें कि इस शो से अब दया, टप्पू, नटु काका और बबिता जी ने विदाई ले ली है।

बबिता जी का छलका दर्द उन्होंने बताया सच

चैनल की गिर गई टी आर पी: एक साथ इतने अच्छे किरदारों का शो को छोड़ना ही अपने आप में चैनल के लिए क्षति है। एक बार जो पात्र शो में प्रसिद्द हो जाते हैं, लोग उन्हें उसी नाम से पहचानते हैं। 4 बड़े कलाकारों के जाने से शो की टीआरपी औंधे मुंह गिर गई। शो में नए कलाकारों की एंट्री हो रही है। बबिता जी का विकल्प भी लाया गया है। यह दिखने में बिलकुल बबिता जी की तरह और बेहद खूबसूरत है। और भी नए कलाकार शो में लाये जा रहे हैं।

यह भी पढ़े :- इंदौर में गणेश मंदिर में मिली अजीबो गरीब अर्जिया एवं साथ ही सोने चांदी के आभूषण 7 दिन तक चलेगी गणना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group