Baap beta jokes : बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी , ये चुटकुले पढ़ते ही नहीं रुकेंगे आपकी हसी के ठहाके….जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Baap beta jokes : बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी , ये चुटकुले पढ़ते ही नहीं रुकेंगे आपकी हसी के ठहाके….
बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी
कंजूस का बेटा मिंटू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गया.
मिंटू के कंजूस बाप को ये पता चला गया.
बाप (गुस्से में)- नालायक, कितने रुपये खर्च किए तूने?
मिंटू- 500 रुपए बाप- हैं?
500? शर्म नहीं आई?
मिंटू- वो इतने ही लेकर आई थी.

यह भी पढ़े : – Chintu Funny Jokes : दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़…..पढ़े मजेदार चुटकुले
बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना
कुछ दिन बाद…
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र…तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो।
दे जूते…दे चप्पल…दे जूते

एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है।

यह भी पढ़े : – Bhabhi ji jokes : भाभी जी– भैया, ये वाला आम लंगड़ा है क्या?ठेलेवाला- हां भाभी भाभी जी- मैं कैसे मानूं….पढ़े मजेदार चुटकुले
भाभी- देवर जी क्या कर रहे हो?
देवर भाभी पढ़ रहा हूं । 1
भाभी – शाबास! क्या पढ़ रहे हो?
देवर – आपकी होने वाली देवरानी के मैसेज
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई

प्रेमिका अपने प्रेमी से बोली- हम कहां जा रहे हैं?
प्रेमी- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर…
प्रेमिका- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
प्रेमी- मुझे भी अभी-अभी पता चला…जब ब्रेक फेल हो गए