Baap Beta Jokes : बाप – बैठा सोफा सोने के लिए नहीं बैठने के लिए होता है बेटा- तो मेरे बाप चप्पल भी मारने…. पढ़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Baap Beta Jokes : बाप – बैठा सोफा सोने के लिए नहीं बैठने के लिए होता है बेटा- तो मेरे बाप चप्पल भी मारने…. पढ़े मजेदार चुटकुले
बाप – बैठा सोफा सोने के लिए नहीं
बैठने के लिए होता है
बेटा – तो मेरे बाप चप्पल भी
पहनने के लिए होती है मारने के लिए नहीं
बाप ने दी मुँह पे चप्पल पे चप्पल

यह भी पढ़े : – jija saali : जीजा (साली से) में तुम्हे कौन सा रंगा लगाऊ लाल….. पड़े मजेदार चुटकुले
पत्नी- आज मैंने पेपर में पढ़ा कि शराब पीने से लीवर खराब हो जाता है…!
बंद कर दो प्लीज…!
पति- तुम कहती हो तो कर देता हूं…!
पत्नी- कितने अच्छे हो तुम…!
पति (कुछ देर बाद)- हां, मैंने पेपर वाले से बात कर ली, कल से पेपर नहीं डालेगा…!
पत्नी बेहोश…!

पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला –
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना…?
पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है…!
पति- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे और किस्सा खत्म कर मेरा…!
यह भी पढ़े : – Munna Bhai Joke : मुन्ना – अबे सर्किट Maa को English में Mom कहते है, तो Maa की बड़ी बहन और छोटी बहन को क्या……

चिंटू- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज हैं।
मिंटू- कौन-कौन से?
चिंटू- एक ईमेल और दूसरा फीमेल, एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं।