baap beta jokes : बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला,पापा ये पानी कहां..पापा- बेटा नदी से….पढ़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
baap beta jokes : बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला,पापा ये पानी कहां..पापा- बेटा नदी से….पढ़े मजेदार चुटकुले
बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला,
पापा ये पानी कहां से आता है?
पापा- बेटा नदी से….
बेटा- तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं।
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है।
और भागता हुआ घर आकर मां को कहता है।
मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे

संता- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं
बंता- ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे।
संता कोई बड़ी चीज बता…
बंता- एमआरएफ का टायर दे दे।

भिखारी- कुछ खाने को दे दो
लड़की- टमाटर खाओ
भिखारी- रोटी दे दो
लड़की- टमाटर खाओ
भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
यह भी पढ़े : – Bhabhi ji jokes : भाभी जी – भैया, ये वाला आम लंगड़ा है क्या?ठेलेवाला- हां भाभी, भाभी जी- मैं कैसे मानूं…….

डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर- बहुत बढ़िया… और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है।

बेटा अपने कमरे में ख़ुशी से उछल रहा था
मम्मी-क्या बात है बेटा आज बड़ा खुश है?
बेटा-बस पूछो मत मां
मम्मी बता….कमबख्त क्या गुल खिला रहा है।
बेटा आपकी होने वाली बहू 12 th में पास हो गयी है। फिर दे लात और दे चप्पल।