Axar Patel Meha Patel Marriage : भारतीय टीम के आलराउण्उर प्लेयर अक्षर पटेल () भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने 26 जनवरी को मेहा पटेल के साथ 7 फेरे लिए। अक्षर की शादी का कुछ वीडियो व तस्वीरे सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीरों में अक्षर पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। मेहा और अक्षर दूल्हा व दुल्हन के गेटअप है। दोनों की शादी की तस्वीरें है। जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं।

विंटेज कार से अक्षर ने निकाली बारात
Axar Patel Meha Patel Marriage : रिपोर्ट की माने तो अक्षर की शादी 26 जनवरी को वड़ोदरा गुजरात में हुई हैं। जहां अक्षर ने हिन्दू धर्म की परम्परा के अनुसार मेहा पटेल के साथ 7 फेरे लिए। खबरों की माने तो अक्षर ने विंटेज कार में अपनी बारात निकाली। वह दूल्हे के रूप में विंटेज कार में सवार हुए।
आगे बाराती डीजे व डोल नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए शादी के लिए मंडप तक पहुंचे। इस बीच जमकर आतिशबाजी हुई। अक्षर की शादी में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी शिकरत किए। जिन्होंने अक्षर के साथ जमकर ठुमके भी लगाए और अक्षर के साथ कुछ सेल्फी ली। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया में शेयर की हैं।
#AxarPatel #AxarPatelWedding #MehaPatel pic.twitter.com/FEUZF7HxEV
— Meha Patel (@Meha2026) January 26, 2023
कौन है अक्षर की पत्नी मेहा पटेल
Axar Patel Meha Patel Marriage : मीडिया रिपोर्ट की माने तो अक्षर मेहा पटेल को लम्बे समय से डेट कर रहे थे। मेहा पटेल सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। जहां उनके 27 हजार फालोअर हैं। मेहा रील्स बनाने का शौक रखती है। मेहा के रील को फैंस खूब पसंद करते है। इसके अलावा मेहा पटेल डाइटीशियन व न्यूट्रीशियन हैं। जिससे जुड़े वीडियो वह सोशल मीडिया में पोस्ट करती रहती हैं।