अब हर स्वाद में आ गया है गाय का गोमूत्र, जाने इसकी क्या है खासियत गोमूत्र पिछले कुछ वर्षों से ज्यादा चर्चा में है, हालांकि इसका इस्तेमाल औषधीय के रूप में आयुर्वेद में सदियों से होता आ रहा है. आयुर्वेद की मानें तो कई गंभीर बीमारियों में भी इसके सेवन से लाभ होता है. भारत समेत पूरी दुनिया में ऐसे लाखों लोग हैं जो इसका सेवन करते हैं. लेकिन कुछ लोग इसके स्वाद और इसकी बदबू की वजह से चाह कर भी इसे पी नहीं पाते
अब उन्हीं लोगों की सुविधा के लिए वैज्ञानिकों ने Flavor गोमूत्र की खोज की है. यानी अब गोमूत्र आपको अलग-अलग तरह के स्वाद में उपलब्ध होगा. अगर आपको ऑरेंज पसंद है तो गोमूत्र इस फ्लेवर में मिल जाएगा, अगर आपको मैंगो पसंद है तो गोमूत्र इस Flavor में उपलब्ध होगा और अगर आप पाइनएप्पल के शौकीन हैं तो आपको गोमूत्र इस स्वाद में मिल जाएगा. यानी अब आपको जिस स्वाद में लेना है उस स्वाद में मिल जायेगा
यह भी पढ़े- इस SUV का मार्केट में है अलग ही भौकाल, इतनी डिमांड की लोगो की लाइने लग गयी

कितने फ्लेवर में आ रहा है ये संजीवनी रस
सवाल ये है की Flavor गोमूत्र आखिर बनाया किसने तो हम आपको बता दे की IIT MUMBAI से PHD कर चुके D.R राकेश चंद्र अग्रवाल ने. उन्होंने इस Flavor गोमूत्र को नाम दिया है संजीवनी रस. इस खोज के बाद वह अब पूरे भारत में मौजूद अलग अलग प्रयोग शालाओं में इसे बनाने की लोगों को TRANING दे रहे हैं. डॉ. राकेश इसे लेकर लंबे समय से Resourch कर रहे थे और अंत में उन्हें सफलता मिल ही गई. डॉ. राकेश मानते हैं कि गोमूत्र में कई तरह के एंजाइम्स और न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो हमारे शरीर को कई तरह की गंभीर बीमारियों से बचाते हैं, इसलिए उन्होंने फैसला किया कि अब वह फ्लेवर्ड गोमूत्र बना कर इसे घर घर तक पहुंचा देंगे.

6 तरह के अलग अलग स्वाद में उपलब्ध है यह गोमूत्र जाने खबर
खबरों की मानें तो यह फ्लेवर्ड गोमूत्र फिलहाल 6 तरह के अलग अलग स्वाद में उपलब्ध है. इसमें मैंगो, ऑरेंज, पाइनएप्पल, स्ट्रॉबेरी, पान और मिक्स फ्लेवर है. इसे बनाने के लिए फूड ग्रेड कलर और एसेंस का इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल ये कोटा के 6 गोशालाओं में तैयार हो रहा है. लेकिव धीरे धीरे इसे बड़े स्केल पर तैयार करने का भी प्लान है. अगर आप भी इस तरह का फ्लेवर्ड गोमूत्र चाहते हैं तो आपको एक Liter के लिए कम से कम 200 रुपये खर्च करने होंगे.