आज एक ऐसे शेयर के बारे हम जानेंगे जिसकी कीमत कभी 52 पैसे के करीब थी। लेकिन महज 52 हफ्ते में इस शेयर ने कमाल दिखाते हुए निवेशकों को मालामाल कर दिया। यह शेयर कोई और नहीं बल्कि अवंती फीड्स शेयर (Avanti Feeds Share) है।

Avanti Feeds Share ने निवेशकों को कुछ ही सालों में लखपति बना दिया है। कम कीमत वाले इस छोटे स्टॉक शेयर की कीमत कुछ ही सालों में सैकड़ों रूपए पहुंच गई है। कभी इस शेयर की कीमत 2 रूपए से भी कम थी। लेकिन इस शेयर ने हजारों फीसदी का उछाल दर्ज करते हुए गजब का रिटर्न दिया।
10 हजार को बनाया दिय 36 लाख
अवंती फीड्स शेयर (Avanti Feeds Share) की कीमत 11 फरवरी 2010 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1.65 रुपये के करीब थी। 11 फरवरी 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 596.55 रुपये के स्तर पहुंच गई। ऐसे में इस कंपनी के शेयर में पिछले 12 साल में 36,150 फीसदी के करीब उछाल आया। यदि किसी निवेशक ने 11 फरवरी 2010 को कंपनी के शेयर में महज 10,000 रुपये लगाए होते तो और इसे होल्ड करके रखता तो आज की तारीख में वह पैसा 36.15 लाख रुपये के करीब हो गया होता।
लाख रूपए निवेश करने वाले बन गए करोड़पति
अगर किसी निवेश ने 11 फरवरी 2010 को इस शेयर में एक लाख रूपए निवेश किए होते, और अब तक उस शेयर को होल्ड करके रखता तो मौजूद समय में वह व्यक्ति 3.6 करोड़ रूपए का मालिक होता। अवंती फीड्स शेयर (Avanti Feeds Share) की कीमत 52 हफ्ते में 675 रुपये हो गई है। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 411.85 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 8,100 करोड़ रूपए के करीब है। अवंती फीड्स शेयर (Avanti Feeds Share) का ऑल टाइम रिटर्न 112,320 फीसदी है। बता दें कि एक टाइम ऐसा भी था जब इस कंपनी के शेयर की कीमत 53 पैसे के करीब थी।