Monday, May 29, 2023
HomeTeach & GadgetAuto सेक्टर में आग लगाने आ रही Honda की डैशिंग बाइक, रॉयल...

Auto सेक्टर में आग लगाने आ रही Honda की डैशिंग बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी करारी टक्कर

Honda Electric Bike: Auto सेक्टर में आग लगाने आ रही Honda की डैशिंग बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी करारी टक्कर.आजकल ऑटो सेक्टर में कम्पनिया अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढाकर एक बेहतरीन बाइक बाजार में उतार रही है। अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होंडा अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक पर काफी समय से काम कर रही है. जानकारी मिली है की हौंडा अपनी इस बाइक को जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है. यह हौंडा की इलेक्ट्रिक बाइक है. इस बाइक में आपको तगड़े रेंज के साथ ही लल्लनटॉप फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. हमें मिली जानकारी के अनुसार यह बाइक मार्केट में आते ही रॉयल एनफील्ड को देगी काटे की टक्कर।

Honda Electric Bike

हौंडा कंपनी जल्द ही बाजारों में अपनी यह शानदार बाइक को पेश करेगी। यह बाइक आपके बजट को कम करने में भी मदद करेगी। फिलहाल हमारे पास इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी नहीं हैं. लेकिन होंडा अपने मौजूदा आईसीई प्लेटफॉर्म की तरह कई बॉडी स्टाइल को जेनरेट करने वाले मॉड्यूलर फ्रेम का इस्तेमाल कर सकती है. होंडा भारत सहित कई अन्य देशो के बाजारों में कई अन्य इलेक्ट्रिक पेशकश जल्द ही पेश करेगी। मार्केट में धमाल मचाने जल्द ही आएगी यह इलेक्ट्रिक बाइक।

यह भी पढ़े: लांच होते ही Royal Enfield की इस बाइक ने मचाया भौकाल, बाहुबली इंजन और किलर लुक देख JAWA की हुई बत्ती गुल

हौंडा लगा रही है बड़ा दांव

जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है की हौंडा की यह बाइक भारत में लांच होते ही करेगी ताबड़तोड़ बिक्री. होंडा कंपनी इस दशक के आखिर तक अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए चीन, आसियान और भारत सहित उभरते बाजारों पर बड़ा दांव लगा रही है. हौंडा की यह बाइक आते ही मचाएगी हाहाकार।

Auto सेक्टर में आग लगाने आ रही Honda की डैशिंग बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी करारी टक्कर

जल्द ही बाजार में मिलेगी हौंडा की यह बाइक

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी पांच वर्षों में लगभग 10 लाख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इस दशक के अंत तक 2030 तक सालाना 35 लाख यूनिट्स बेचेगी, जो कंपनी की कुल वैश्विक बिक्री का लगभग 15 प्रतिशत है. यह बाइक जल्द मार्केट में तेजी से बिक्री के लिए उपलब्ध की जा सकती है. मार्किट में पहुँचते ही यह बाइक बनेगी युवा दिलो की धड़कन।

यह भी पढ़े:भारत के युवाओं की पहली पसंद बनी Super Splendor Xtec, धुआँधार फीचर्स के साथ मार्केट में मचा रही हाहाकार

Honda Electric Bike की अनुमानित कीमत

Honda Riding Assist-e performs a balance without rider’s skill at the company’s presentation during the Tokyo Motor Show in Tokyo on October 25, 2017. The motor show which started October 25 will last November 5. / AFP PHOTO / TOSHIFUMI KITAMURATOSHIFUMI KITAMURA/AFP/Getty Images

फ़िलहाल तो हम इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ कह नहीं सकते क्योंकि कंपनी द्वारा इस बाइक की कीमत को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी इसे लगभग 1.2 से 2 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group