Thursday, June 1, 2023
HomeAutomobileAUTO सेक्टर में तांडव मचाने आ रही है Harley-Davidson की धाकड़, Made...

AUTO सेक्टर में तांडव मचाने आ रही है Harley-Davidson की धाकड़, Made In India बाइक

 Harley-Davidson: रोड़ो पे तांडव मचाने आ रही है Harley-Davidson की धाकड़ बाइक, बनेगी लोगो की पहली पसंद मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। ये बाइक देश में होरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर कंपनी विकसित कर रही हैं। हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने अपनी आगामी छोटी क्षमता वाली मोटरसाइकिल की तस्वीर जारी कर दी है. ऑल-न्यू Harley-Davidson X 440 को भारतीय बाजार में जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा.

यह भी पढ़े- कम कीमत में युवाओ की पहली पसंद बन रही Suzuki Gixxer, पावरफुल इंजन के साथ रोड़ो पे होगा भौकाल

अगर आप भी कम कीमत में आने वाली किसी प्रीमियम बाइक की तलाश कर रहे हैं तो ये बाइक आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकती है। यह नेकेड रोडस्टर पहली Harley मोटरसाइकिल है, जिसे Hero MotoCorp के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है. डिजाइन के मामले में अपकमिंग Harley-Davidson X 440 कंपनी की पुरानी XR सीरीज रोडस्टर्स से मिलती जुलती है. 

Harley-Davidson X 440 बाइक के फीचर्स

बॉडीवर्क के नीचे एक ट्यूबलर फ्रेम द्वारा एक साथ फीचर्स किया जाता है, जिसमें सिंगल-डाउनट्यूब डिजाइन होता है।इसमें LED डीआरएल के साथ गोल आकार का ऑल-एलईडी हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील और बॉडी पर ऑरेंज एक्सेंट दिए गए हैं. मोटरसाइकिल में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं.

यह भी पढ़े- 10 साल की वारंटी और 70 के माइलेज के साथ, आ गयी HONDA की 100cc बाइक, Splendor का करेगी सफाया

Harley-Davidson X 440 का इंजन

इंजन की बात करें तो इसमें 440 सीसी का एयर कूल्ड लिक्विड इंजन दिया जायेगा. लेकिन, इसमें 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलने की संभावना है. उम्मीद की जा सकती है कि यह लगभग 35 BHP और 40 Nm जनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group