Auto News : सिंगल चार्ज में 135 का माइलेज, बड़ी दमदार है यह बाइक, कीमत भी अन्य की अपेक्षा कम

Auto News : सिंगल चार्ज में 135 का माइलेज, बड़ी दमदार है यह बाइक, कीमत भी अन्य की अपेक्षा कम

Auto News : सिंगल चार्ज में 135 का माइलेज, बड़ी दमदार है यह बाइक, कीमत भी अन्य की अपेक्षा कम

Auto News : हैदराबाद में मौजूद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कंपनी PURE EV ने दिसंबर साल 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ईकोड्रिफ्ट को लांच किया था। जिसके बाद कंपनी ने अपने नए मॉडल ई-बाइक को लॉन्च किया है।

Auto News : कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि इस ई-बाइक की टॉप स्पीड करीबन 75 KMPH तक है। जोकि एक ई-बाइक होने के बाद भी आपको अच्छा एक्सपीरियंस देती है। टॉप स्पीड के मामले में यह बाइक आपको अच्छा एक्सपीरियंस महसूस कराती है। साथ ही बाइक के फुल चार्ज होने पर यह 135 किलोमीटर तक आराम से दौड़ सकती है। इस मॉडल की बाइक में 3.0 किलोवाट बैटरी दी जा रही है, जिसे AIS 156 सर्टिफिकेट दिया गया है। इस बाइक की कीमत 99,999 रुपए तक है।

इलेक्ट्रिक मोटर की कितनी होगी पावर

Auto News : इस मोटर बाइक की पावर 3 kW की पीक पावर है और वह 40 Nm का टार्क पैदा करता है जिससे वह 60 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी दावा करती है कि यह बाइक केवल 5 सेकेंड में ही 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसके बाद इसे 60 kmph में जाने के लिए केवल 10 सेकेंड ही लगते है। यह बाइक चार्जिंग के समय ज्यादा वक्त नहीं लगाती है इस बाइक की यह बैटरी 6 घंटे में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

इन कलर वैरिएंट्स में है मौजूद ई-मोटरसाइकिल

Auto News : बाइक की विशेष जानकारी के लिए कंपनी ने अभी तक केवल बाइक का टीज़र ही जारी किया है। कंपनी ने अभी तक इस ई-बाइक की कीमत के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार इस बाइक की कीमत जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में रिलीज़ कर दी जाएगी। बात करें तो रिलीज़ के बाद बाइक के इन चार कलर ऑप्शन में देखने के अनुमान ज्यादा है। ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड। साथ ही इन बाइक का वजन 101 किलोग्राम तक होगा।

इकोड्रिफ्ट कंपनी का है खास प्रोडक्ट

Auto News : इस बाइक के विषय में प्योर ईवी के संस्थापक और आईआईटी हैदराबाद में मैकेनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. निशांत डोंगारी कहते है कि इस ई-बाइक का लॉन्च किसी गेम चंगेर की तरह साबित हो सकता है। जो की काफी अच्छी बाद है यह प्रोडक्ट बाकी दूसरी कंपनियों को भी दूसरी ई-बाइक्स बनाने के लिए प्रेरित करेगा। इस बाइक का मॉडल डिज़ाइन कई विशेषज्ञों के ध्यान में रखते हुए किया गया है। बाइक का लुक क्लासिकल रखा गया है लेकिन यह मॉर्डन फेस में भी बाकी अवश्क्ताओं को पूरा करने के लिए शक्षम है।

Also Read- Fancy Waistband Designs : साड़ी के साथ पहनेगी कमरबंद की यह डिजाइन तो हर किसी की टिक जाएगी आप पर निगाहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *