Tuesday, September 19, 2023
HomeDesi JugaadDesi jugaad : ऑटो चालक ने जुगाड़ से ऑटो को बना लिया...

Desi jugaad : ऑटो चालक ने जुगाड़ से ऑटो को बना लिया Wagon R Car ,ये अनोखा जुगाड़ देख इंजिनियर को भी आ गयी शर्म, देखे ये अनोखा अविष्कार

Desi jugaad : ऑटो चालक ने जुगाड़ से ऑटो को बना लिया Wagon R Car ,ये अनोखा जुगाड़ देख इंजिनियर को भी आ गयी शर्म, देखे ये अनोखा अविष्कार जैसा की आप जानते है की भारत एक जुगाड़ प्रधान देश है और हमारे भारत देश में कई जुगाड़ों का अविष्कार होते रहता है और भारत के जुगाड़ू लोग किसी इंजिनियर से कम नहीं है ऐसे ऐसे जुगाड़ करते है इनके वीडियो भी काफी वायरल हो जाते है उसके आप और हम लोगो के पास आते है जो की बड़े बड़े इंजिनियर भी देख हैरान हो जाते है ये अनोखे जुगाड़ के वीडियो को आज भी एक आम इंसान ने बिना किसी डिग्री के और बिना किसी पढ़ाई लिखाई करे ऐसा जुगाड़ कर दिखाया है की हर कोई देखते ही कहेगा वाह।

Desi jugaad : ऑटो चालक ने जुगाड़ से ऑटो को बना लिया Wagon R Car ,ये अनोखा जुगाड़ देख इंजिनियर को भी आ गयी शर्म, देखे ये अनोखा अविष्कार

Jugaad Viral Video : ऑटो चालक ने जुगाड़ से ऑटो को ही बना लिया कार ,ये अनोखा जुगाड़ देख इंजिनियर को भी आ गयी शर्म, देखे ये अनोखा अविष्कार आज हम आपको ऐसे इंसान के जुगाड़ की कहानी बताने जा रहे है जो की ना इंजिनियर की पढ़ाई करी है और ना कुछ और आम इंसान ने ऐसा अविष्कार कर दिखाया की बड़े बड़े इंजिनियर की बोलती हुई बंद

देसी जुगाड़ से ऑटो को बना दिया Wagon R Car

इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. दरअसल, एक ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो (Auto) को जुगाड़ (Jugaad) से वैगनर कार (Wagon R Car) बना दिया है. और यह अनोखा ऑटो सड़क पर दौड़ते हुए भी दिखाई दे रहा है. लोगों ने जब इस ऑटो को देखा तो हैरान रह गए.

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : पंजाबी किसान ने कबाड़ स्कूटर के पुराने पार्ट के जुगाड़ से बना ली दुनिया की सबसे छोटी जीप , देखे ये जीप के अविष्कार की अनोखी कहानी

आखिर कैसे किया ऑटो से कार का जुगाड़

इस जुगाड़ के लिए ड्राइवर ने कुछ पुरानी गाड़ियों के पार्ट्स का इस्तेमाल किया और अपने ऑटो के पीछे वाले हिस्से में वैगन-आर कार के बैक हिस्से को फिक्स कर दिया. अगर आप पीछे से इस ऑटो को देखेंगे तो कन्फ्यूज हो जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर इस जुगाड़ के लिए ड्राइवर के पास दिमाग आया कहां से. और आप इसे वैगन आर कार ही समझेंगे जब तक कि आप ऑटो को आगे से न देख लें.

इसके लिए ड्राइवर ने चेरी कलर में पुरानी वैगन-आर VXI मॉडल का हिस्सा इस्तेमाल किया है, जो कि हरियाणा के नंबर प्लेट के साथ है. जब इस अनोखी वैगन आर कार को लोगों ने सड़क पर दौड़ते हुए देखा तो दंग रह गए. जो भी इस गाड़ी के अगल-बगल से गुजरता, वह अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लेता. ड्राइवर ने बताया, कि वो अपने ऑटो को एक वैगन-आर कार बताकर सवारी को बैठाते हैं. और लोग भी बड़े चाव से गाड़ी में बैठना पसंद करते हैं.

यह देखे वायरल वीडियो

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : ये देसी जुगाड़ से अब होंगे 10 दिनों वाले काम 1 दिन में, देखे ये अनोखा देसी जुगाड़

Desi jugaad : ऑटो चालक ने जुगाड़ से ऑटो को बना लिया Wagon R Car ,ये अनोखा जुगाड़ देख इंजिनियर को भी आ गयी शर्म, देखे ये अनोखा अविष्कार यह देसी जुगाड़ का वीडियो काफी चर्चित रहा है और काफी लोगो ने इसकी जमकर तारीफ़ भी करी है और इस वीडियो को ट्विटर पर @ragiing_bull नाम के यूजर ने शेयर किया है.हालांकि, यह वीडियो पुराना है, अब भी सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है. वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने हंसी वाले इमोजी शेयर किये. वहीं कुछ ने इसे धांसू जुगाड़ बताया. ऐसे ही अनोखे जुगाड़ देखने के लिए जुड़े रहे हमसे आसा है की आपको यह जुगाड़ वीडियो को देख अपने भारीतय जुगाड़ पर गर्व महसूस हुआ होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group