Atiq Ahmed पर मिर्जापुर से भी भयंकर बनेगी बेव सीरीज, अपराध से लेकर हत्या तक का होगा जिक्र 90 के दशक के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रकाश शुक्ला के उपर वेब सीरीज “भौकाल” और बीहड़ वेब सीरीज में यूपी के बुंदेलखंड के डाकू शिव कुमार पटेल को लोग देख चुके हैं। और अब ओटीटी पर अतीक और गुड्डू मुस्लिम(Atiq and Guddu Muslim) की दास्तां को भी लोग वेब सीरीज में देख सकते हैं।
Atiq Ahmed पर मिर्जापुर से भी भयंकर बनेगी बेव सीरीज, अपराध से लेकर हत्या तक का होगा जिक्र

यह भी पढ़े : – Sourav Ganguly: की बेटी है बेहद खूबसूरत सना की हॉटनेस के आगे बॉलीवुड की स्टार भी है फ़ैल बोल्डनेस देख मचल जाएगा आपका भी दिल
फिल्म डायरेक्टर ने किया प्रयागराज का दौरा
Atiq Ahmed पर मिर्जापुर से भी भयंकर बनेगी बेव सीरीज, अपराध से लेकर हत्या तक का होगा जिक्र अतीक और अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को गोली मारकर कर दी गई। अतीक और अशरफ की हत्या पूरी मीडिया के सामने पुलिस की मौजूदगी में की गई। हत्या की वीडियो जिस किसी ने भी देखी सब ने यही कहा कि एकदम फ़िल्मी अंदाज में अतीक की हत्या हुई। हर कोई यही उम्मीद लगा कर चल रहे थे कि जल्द ही अतीक और अशरफ के ऊपर कोई मूवी यह सीरीज आ सकती है। और उम्मीद के मुताबिक ही शनिवार को मुंबई से फिल्म डायरेक्टर और उनकी रिसर्च टीम प्रयागराज आई थी। रिसर्च टीम ने अतीक के परिवार, अपराध और हत्या के बारें में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
अपराध से लेकर हत्या तक बनेगी कहानी
अतीक अहमद पर बनने वाली वेब सीरीज में अतीक की पूरी कुंडली दिखाई जाएगी। इसमें उसके अपराध की दुनिया में कदम रखने से लेकर उनकी हत्या तक की कहानी होगी। वेब सीरीज का नाम चकिया या इससे मिलता जुलता ही कुछ रखा जाएगा। इस सीरीज में अतीक के अपराध करने के तरीके, उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे, उससे पीड़ित लोग, उसपर लगे आरोप, अरबों की बेनामी संपत्ति और सफेदपोशों से लेकर अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ गठजोड़ को अलग-अलग एपिसोड में दिखाया जाएगा।
तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia)

रामाधीर सिंह गैंग ऑफ वासेपुर(gang of wasseypur) में नजर आए थे। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म रामाधीर सिंह का रोल प्ले करने वाले तिग्मांशु धुलिया न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता हैं बल्कि एक डायरेक्टर भी हैं। वह अपनी फिल्मों में यूपी के डकैतों की कहानी दिखा चुके हैं। जिसमें पान सिंह तोमर का भी नाम शामिल है। यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद के गढ़ में तिग्मांशु धुलिया का जन्म हुआ।
यह भी पढ़े : – Janhvi Kpaoor ने पहनी ऐसी कट-आउट ड्रेस जिसे देख फैंस की फटी रह गयी आँखे और कहा “ये तो उर्फी की…
सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla)
सौरभ शुक्ला का जन्म यूपी के गोरखपुर में हुआ था। सौरभ शुक्ला अतीक अहमद के रोल बखूबी निभा सकते हैं। उन्होंने सत्या में कल्लू मामा का रोल प्ले किया था। जिससे उनको बड़ी पहचान मिली। उन्होंने कई फिल्मों में दबंग और गुंडे का रोल प्ले किया है। तिग्मांशु धूलिया के बाद सौरभ शुक्ला माफिया अतीक के रोल को बखूबी निभा सकते हैं।
फैसल मलिक (Faisal Malik)

फैसल मलिक का जन्म यूपी के प्रयागराज में हुआ था। उन्होंने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में पुलिस ऑफिसर गोपाल सिंह का रोल प्ले किया था। वह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ में उप प्रधान प्रह्लाद पांडे का रोल निभा चुके हैं। वह अतीक अहमद के शूटर गुड्डू (Guddu Muslim) के रोल के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar)

दुर्गेश कुमार वेब सीरीज ‘पंचायत’ में फुलेरा गांव के भूषण कुमार यानी बनराकस का रोल प्ले किया था। उन्होंने अपने रोल से ऐसी जान फूंकी कि लोगों को आज भी याद हैं। वह बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। वह भी गुड्डू मुस्लिम के रोल के लिए परफेक्ट हैं।