Ather Energy Lunch New bike 2023 : टू व्हीलर सेगमेंट में अपनी धाक जमा चुकी एथर एनर्जी साल 2023 के जनवरी महीने में बड़ा धमाका करेगी। बेहतरीन माइलेज व स्टाइलिश लुक से एक नई बाइक की सौगात देगी।
Ather Energy Lunch New bike 2023 : इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में अपनी धाक जमा कर चुकी एथर एनर्जी साल 2023 में बड़ा धमाका करेगी। दरअसल 7 जनवरी को कंपनी कम्युनिटी डे सेलीब्रेट करती है। लिहाजा इस मौके पर यह माना जा रहा है कि कंपनी अपना नया प्रोडक्ट लांच कर सकती है। जो कम कीमत में बेहतरीन माइलेज व शानदार स्टाइलिश लुक से लैस होगी। हालांकि कंपनी द्वारा अपने नए प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी रिवील नहीं की है। लेकिन जानकार यह आंकड़ा लगा रहे हैं कि 450 एक्स की तुलना में यह बाइक काफी शानदार व सस्ती होगी।
Ather Energy Lunch New bike 2023 : एथर के पोर्टफोलियों में फिलहाल दो मॉडल है। जिसमें 450 प्लस व 450एक्स है। ऐसा माना जा रहा है कि एथर अपने दोनों स्कूटी के मुकाबले जनवरी महीने में पेश करने वाली स्कूटी की कीमत कम रखेगी। हालांकि लांच के बाद ही उक्त स्कूटी से पूरी तरह से पर्दा उठ पाएगा।