Sunday, June 4, 2023
HomeLIFE STYLEArmaan Malik के घर में फिर से हुआ खुशियों का आगमन,...

Armaan Malik के घर में फिर से हुआ खुशियों का आगमन, Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

Armaan Malik के घर में फिर से हुआ खुशियों का आगमन, Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म अरमान और उनकी फॅमिली पूरी सोशल मीडिया पर अपडेट रहती है के जाने-माने क्रिएटर अरमान मलिक पिछले कुछ समय में अपने पारिवारिक रिश्तो की वजह से सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे हैं। इस कलाकार को पहले तो उनकी दोनों पत्नियों की वजह से चर्चा में देखा जाता था लेकिन बीते दिनों ही उनकी दूसरी पत्नी कृतिका ने एक बहुत ही प्यारे से बेटे को जन्म दिया था। दूसरी पत्नी के मां बनने के बाद हर किसी की निगाहें उनकी पहली पत्नी पायल के ऊपर थी जो बहुत जल्द मां बनने वाली थी और हाल ही में अब अरमान मलिक ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि उनके घर पर नन्हे मेहमान का आगमन हो चुका है। आइए आपको बताते हैं अरमान मलिक की पहली पत्नी ने कैसे यह बड़ी खुशखबरी अपने चाहने वालों को सुनाई है जिसे सुनकर सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Armaan Malik के घर में फिर से हुआ खुशियों का आगमन, Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

अरमान मलिक अभी अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के बच्चे में व्यस्त ही थे कि हाल ही में अब उनकी पहली पत्नी पायल ने फिर से मां बनने का सुख प्राप्त कर लिया है। आपको बता दें कि पायल पहले से ही एक बेटे की मां बन चुकी थी और हाल ही में अब अस्पताल में उन्होंने दोबारा से मां बनने का सुख प्राप्त किया है जिसे सुनकर अरमान मलिक खुशी से झूम उठे हैं। इस बात की खुशखबरी खुद उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ सुनाई है क्योंकि पहली पत्नी पायल ने एक बार में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। आइए आपको बताते हैं पायल और उनके जुड़वां बच्चे को देखकर कैसे सभी लोग अब उन्हें खूब बधाई संदेश दे रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि अरमान मलिक की खुशियों की कोई सीमा नहीं है।

यह भी पढ़े : – मार्केट में अपना सिक्का जमाने Tecno ने उतारा सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

अरमान मलिक के घर में फिर से हुआ खुशियों का आगमन, पहली पत्नी पायल ने एक बार में जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल के मां बनने का इंतजार उनके चाहने वालों को बेसब्री से था। अरमान मलिक की दूसरी पत्नी के बाद अब कुछ दिनों में ही पायल ने भी एक बार में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा खूब पसंद की जा रही है। पायल के मां बनते ही अरमान मलिक कुल 4 बच्चों के पिता हो गए हैं और वह इस खुशी से बहुत गदगद नजर आ रहे हैं। खुद अरमान मलिक ने बताया कि उन्हें इस बात की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि पायल एक बार में जुड़वा बच्चों की मां बन जाएगी। हर कोई अब इस खुशखबरी को देखकर अरमान मलिक के परिवार के ऊपर प्यार लुटा रहा है और यह कह रहा है कि इस कलाकार के खुशियों की कोई सीमा नहीं है क्योंकि 10 दिनों के भीतर ही वह तीन बच्चों के पिता बन गए हैं।

Armaan Malik के घर में फिर से हुआ खुशियों का आगमन, Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

तो वही हाल ही में अरमान मालिक के घर किलकारी गुंजी थी जहा कृतिका ने के बेटे को जनम दिया था और बेटे के जन्म से लेकर उसकी हेल्थ तक की अपडेट अरमान देते रहते है। बता दे, अरमान की पहली पत्नी पायल अब दूसरी माँ बन चुकी है।

यह भी पढ़े : – Ventilated AC Seats: सफर में भी गर्मी से मिलेगी राहत इन 5 कारों की सीटों में भी लगा है AC, ज्यादा नहीं है दाम, मात्र 7 लाख से शुरू

अरमान ने इस गुड न्यूज़ को फैंस के साथ शेयर किया है। बता दे, अब अरमान चार बच्चों  के पिता बन चुके है पिता बने अरमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे वो अपनी पत्नी कृतिका और बेटे के सेठ  नजर आ रही है और इस तस्वीर में पायल हॉस्पिटल के बेड पर लेटी नजर आ रही है। अरमान मालिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है जिसकी खुशखबरी शेयर कर उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है कि गेस करिये बेबी बॉय या बेबी गर्ल? इससे पहले पायल ने एक व्लॉग के जरिए बताया था कि उनकी डिलीवरी एक मई को होनी है। लेकिन अब अरमान की दोनों पत्नियों ने बच्चे को अप्रैल में जन्म दिया है।

बता दे, दूसरी बात माँ बनी पायल की पहली डिलीवरी ivf के जरिये हुई थी। वही दूसरी बार उन्हें डॉक्टर्स ने न सुन्ना पड़ा था। इन सभी कॉम्प्लीकेशन्स के बाद अब पायल हैप्पिली दूसरी बार माँ बनी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group