April fools Jokes 2023 : अप्रैल फूल के इन जोक्स को पढ़कर आपके दोस्त हो जाएंगे लोटपोट
April fools Jokes 2023 : 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल दिवस के रूप में सेलीब्रेट किया जाता है। इस दिन की अच्छी बात यह होती है कि आपके द्वारा किए गए मजाक का लोग बुरा नहीं मानते हैं। जब उन्हें यह पता चलता है कि आज एक अप्रैल है। आज के दिन लोग मोबाइल फोन, प्रैंक आदि की मदद से लोगों को मूर्ख बनाते हैं। ऐसे में यदि आप भी इस दिन को मजेदार तरीके से सेलीब्रेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जोक्स अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें। निश्चित ही वह इसे पढ़कर लोट पोट हो जाएंगे।

April fools Jokes 2023
- चिंटू- बधाई हो भाई, तू सबसे ज्यादा समझदार है।
मिंटू- देख चिंटू, मुझे बेवकूफ मत बना।
मुझे पता है कि आज अप्रैल फूल डे है।
2. रोहन- भाई! आज मैं अपनी क्रश को प्रोपोज़ करने वाला हूं।
मोहन- लेकिन आज तो अप्रैल फूल डे है।
रोहन- हां, तभी तो।
उसने हां बोला तो किस्मत और न बोला तो हैप्पी अप्रैल फूल डे बोल कर निकल जाऊंगा।
April fools Jokes 2023
3. खुश तो बहुत होगे तुम, बात ही कुछ ऐसी है,
1st April जो हो है,
दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी,
और क्यों न हो,
साल में एक ही तो दिन आता है जो
होता है सिर्फ तुम्हारे नाम
Happy April Fool
4. गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है,
चमेली का फूल चमन में महक रहा है,
कमल का फूल पानी में तैर रहा है,
और अप्रैल का फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।
Happy April Fool Day
April fools Jokes 2023
5. रीना- रो क्यों रही हो बहन?
मीना- मेरे पति ने मुझसे सुबह कहा कि वो शराब पीना छोड़ देंगे।
रीना- तो ये तो अच्छी बात हुई न?
मीना- नहीं बहन आज अप्रैल फूल डे है।
April fools Jokes 2023
6. चिंटू- भाई अब कोई भी मुझे अप्रैल फूल नहीं बना पाएगा।
मिंटू- वो कैसे?चिंटू- ये काम मेरे ससुराल वाले पहले ही कर चुके हैं।
7. पत्नी- ये लो जी चाय, आज तो तुम्हारा ही दिन है तो तुम जो खाना चाहोगे, मैं बना दूंगी।
पति- लेकिन आज मेरा जन्मदिन तो नहीं है।
पत्नी- हां लेकिन आज मूर्ख दिवस तो है।
हैप्पी अप्रैल फूल डे जी।
Also Read- April Fool Idea : किसी का बिना दिल दुखाएं इन 5 तरीकों से बनाएं अपने चहेतों को अप्रैल फूल