Apollo Hospitals Enterprise share ने दिया करोड़ों का मुनाफा, 12 रूपए से सीधे पहुंचा 4000 पार

Divis Laboratories Share : इस शेयर ने निवेशकों की बदल दी किस्मत, बना दिया 15 करोड़ का मालिक

Apollo Hospitals Enterprise share price : शेयर बाजार से करोड़पति बना जा सकता है। लेकिन यहां लम्बी अवधि के लिए किया गया निवेश सबसे ज्यादा रिटर्न देता है। आज ऐसे ही एक शेयर के बारे में जानेंगे जिसकी कीमत कभी 12 रूपए के करीब हुआ करती थी, लेकिन आज यही शेयर 4000 रूपए पार कारोबार कर रहा है।

दरअसल लम्बी अवधि में जिस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है वह अपोलो हास्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड का शेयर (Apollo Hospitals Enterprise share price) है। जिसने शेयर होल्डर को 32,302 फीसदी से ज्यादें का रिटर्न दिया है। अपोले हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज शेयर की कीमत बीते शुक्रवार को एनएसई में 4124.90 रूपए थी। तो वहीं एक जनवरी 1999 को इस शेयर की कीमत 12.73 पैसे के करीब हुआ करती थी। यानी कि 23 साल में इस शेयर कमाल की ग्रोथ देखने को मिली है। यदि किसी ने इस शेयर में साल 1999 के दरम्यान एक लाख रूपए निवेश किए होते तो आज वह 3.24 करोड़ रूपए का मालिक हो गया होता।

5 साल में दिखी गजब की तेजी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो 1 सितम्बर 2017 को इस शेयर की कीमत 1090.55 रूपए के करीब थी। तो वहीं अब यह शेयर 4000 हजार पार कारोबार कर रहा है। जिससे साफ समझा जा सकता है कि इन 5 सालों में इस शेयर में कितनी तेजी आई है। इस शेयर ने कितना ग्रोथ किया है। अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज शेयर (Apollo Hospitals Enterprise share price) की पिछले 52 सप्ताह के हाई लेवल की बात करें तो इस शेयर ने 26 नवम्बर 2021 को 5,935.40 पहुंच गया था। तो वहीं पिछले 52-सप्ताह लो लेवल 26-मई-22 रहा है। मौजूदा शेयर प्राइस के मुताबिक, स्टॉक 52 वीक हाई से 30.50ः नीचे और 52 वीक लो से 22.70ः ऊपर कारोबार कर रहा है।

बात करें अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड शेयर (Apollo Hospitals Enterprise share price) के मार्केट कैप की तो 59,481.56 करोड़ रुपये है। जिसके अपोलो हॉस्पिटल्स फार्मेसियों, प्राथमिक देखभाल और डायग्नोस्टिक क्लीनिकों और कई रिटेल स्वास्थ्य मॉडल से जुड़ी पूरे स्वास्थ्य सेवा की एक बड़ी कंपनी है। अपोलो के पास 73 अस्पताल, 4500$ फार्मेसियों, 300 से ज्यादा क्लीनिकों, 1100 डायग्नोस्टिक केंद्रों एवं 200 टेलीमेडिसिन इकाइयों में फैले 10,000 से अधिक बिस्तर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *