South Superstar Allu Arjun: अपनी लाड़ली बेटी Arha के साथ मस्ती के मूड में Allu Arjun, देखे वायरल video साउथ की फिल्मो में अपने जबरदस्त एक्टिंग के कारण फेमस हुए साऊथ स्टार अल्लू अर्जुन जितने जयादा पॉपुलर है। तो वही उनकी लाडली बेटी अल्लू अरहा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रही हैं. अरहा के चाहने वालों की लिस्ट अभी से लंबी चौड़ी है. लोग उनकी मासूमियत से भरी एक झलक पाने के लिए तरस जाते है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके अल्लू अर्जुन अपनी चाँद सी बेटी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है।
6 वर्ष की उम्र में अल्लू अरहा ने की अपने फिल्मी करियर की शुरुआत

आपको बता दे की अल्लू अर्जुन की यह फुल से बेटी अरहा ने हाल ही में आई फिल्म शाकुंतलम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भी कर ली, जिसके बाद से वह और भी ज्यादा फेमस हो गयी है. इसी बीच स्टार पुष्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी प्यारी बेटी अल्लू अरहा के साथ एक मनमोहक वीडियो शेयर किया है,
अपनी लाड़ली बेटी Arha के साथ मस्ती के मूड में Allu Arjun, देखे वायरल video
वीडियो में दिल खोलकर हंस रहे अल्लू
अल्लू के सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर किये गए इस वीडियो में दोनों बाप बेटी को एक साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.आप इस वीडियो में देख सकते है कि किस तरह अल्लू दिल खोलकर हंस रहे हैं। अल्लू अपनी लाड़ली के बालों के साथ खेल रहे हैं, जबकि उनकी लाडली उनके हाथों से फोन लेने की कोशिश कर रही है।
केवल तेलुगु बोलती हैं अल्लू की लाड़ली

आपको बता दे की अल्लू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसी के साथ लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं. बता दें कि एक इंटरव्यू में सामंथा रुथ प्रभु ने अल्लू अरहा के बारे में बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया तह की ‘वो बहुत प्यारी हैं. उन्होंने सेट पर सभी के होश उड़ा दिए. सबसे पहले, वो अंग्रेजी का एक शब्द नहीं बोलती, वो केवल तेलुगु बोलती हैं. जी है अल्लू अरहा केवल तेलगु भाषा में ही बात करती है।
यह भी पढ़े: Viral: मोनालिसा ने बरपाया इंटरनेट पर कहर, बोल्ड Photos शेयर कर मचाई धूम, देखे तस्वीरें
अल्लू ने कहा अरहा सुपरस्टार बनने के लिए पैदा हुई
साऊथ के पुष्पा ने बताया की मुझे आज भी वो पहला दिन याद है जिसके बाद मैंने ट्वीट किया था कि यह यहीं एक सुपरस्टार हैं और इन्हें अपने पिता की जरूरत भी नहीं है. क्योंकि वो सुपरस्टार बनने के लिए पैदा हुई हैं.’ एक्ट्रेस ने इसके अलावा भी काफी कुछ अरहा की तारीफ में कहा था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. अपनी चाँद सी बेटी को बेहद प्यार करते है अल्लू।