Urfi Javed: अपने ही कपड़ो के जाल में फसकर गिरी उर्फी जावेद लोगो ने खूब उड़ाया मजाक उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर छाई ही रहती हैं. फिर चाहे वजह उनके कपड़े हो या फिर कोई बयान लेकिन इस बार ना तो कपड़ों और ना ही बयान को लेकर बल्कि किसी और वजह से ही उर्फी चर्चा में आ गई हैं. हुआ ये कि उर्फी जावेद बन ठन कर निकली थीं सुर्खियां बंटोरने. इस दौरान वो लॉन्ग प्लाजो पैंट और रिवीलिंग से टॉप में दिखीं. तभी कुछ ऐसा हुआ जो कैमरों में कैद हो गया और उर्फी काफी शर्मिंदा भी हो गईं
बड़ी मुश्किल से उर्फी को पकड़कर उठाया गया
आपको बता दे उर्फी जावेद पैपराजी को पोज देने के बाद फैंस की रिक्वेस्ट पर उनके साथ फोटो क्लिक करवा रही थीं कि तभी खड़े खड़े वो गिर गईं. इस दौरान उर्फी काफी शर्मिंदा हो गईं जैसे तैसे उन्होंने उठने की कोशिश तो की लेकिन कभी वो प्लाजो पैंट में फंस गईं तो कभी अपनी ही हाई हील्स में. बड़ी मुश्किल से उर्फी को पकड़कर उठाया गया. इस दौरान ये वाक्या कैमरों में कैद हो गया.
यूजर के मजेदार और फनी कमेंट
उर्फी का यह वीडियो वायरल होते ही यूजर ने भी खूब किये कमेंट, एक यूजर ने पूछा- कि ये खड़े खड़े कैसे गिर गईं तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया-और उलटा पुलटा पहनो. वहीं एक यूजर ने तो कह डाला- और कितना गिरोगी. ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ जब उर्फी के कदम यू लड़खड़ाए हों बल्कि पहले भी कई बार उर्फी अपने फैशन और हाई हील्स के चलते लड़खड़ा चुकी हैं और सभी के सामने उनका मजाक बन चुका है. इस बार भी वैसा ही हुआ. हाई हील्स पहने हुए उर्फी खुद को संभाल ही नहीं सकी.