Home Remedies For EyeBrow: Beauty Tips: आपकी आईब्रो को घना करेगा इन तीन चीजों से बना तेल, सुंदरता में लगाएगा चार चाँद, जाने तरीका.आपकी आंखे और चेहरा कितना भी खूबसूरत क्यू न हो लेकिन अगर आपकी आईब्रो न हो या बहुत कम हो तो तो आपके चेहरें की चमक फीकी पड़ जाती है। इसीलिए महिलाएं लड़कियां अक्सर अपनी आईब्रो का शेप देती है ताकि Face खूबसूरत लगे। कई महिलाएं आईब्रो को और भी सुंदर दिखाने के लिए आईब्रो पेंसिल का उपयोग करती है।
आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल

आजकल है कोई सुन्दर और खूबसूरत दिखना चाहता है।और ये बात भी सच है की आइब्रोज आपके चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगाती है। आज हम आपको होम मेड आइब्रो हेयर ग्रोथ बढ़ाने वाला तेल तैयार करने के बारे में बताएँगे। जिसके लिए हमें इन आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल को एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और कोकोनट ऑयल की जरुरत पड़ेगी जो अक्सर हर किसी के घर में मिल जाता है।
Beauty Tips: आपकी आईब्रो को घना करेगा इन तीन चीजों से बना तेल, सुंदरता में लगाएगा चार चाँद, जाने तरीका
इस तेल को रात में सोने से पहले लगाये
आपको बता दे की यह तीन चीजे बालो की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। तीनों चीजे बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता हैं। इसलिए अगर आप इस तेल को रात में सोने से पहले लगाकर सोते हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी आइब्रोज घनी होने लगती हैं, और आपका चेहरा चाँद की तरह खूबसूरत दिखने लगेगा तो चलिए बताते है घर में ही आइब्रो हेयर ग्रोथ बढाने वाला तेल बनाने का तरीका।
यह भी पढ़े: अगर आपके भी मसूड़ों से आता है खून, तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खे, जल्द ही मिलेगी राहत
आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने का तरीका
अगर आप भी यह आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल बनाना चाहते है तो। इसमें एक चम्मच कैस्टर ऑयल और आधा चम्मच नारियल के तेल डालें। फिर इन दोनों को अच्छी तरह मिला ले। इसके बाद इसमें एलोवेरा से ताजा जेल निकाल कर ऑयल के मिक्चर में डालें। फिर आप तेल में एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिला लें। इस तरह आपका आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल बनकर तैयार हो गया.
यह भी पढ़े: ऑयली Skin को तरोताजा और गुलाब की पंखुड़ियों सा निखार देगा यह Beauty Face Pack, इस तरह करे तैयार
आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल को उपयोग करने का तरीका

अब हम आपको इस आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल को उपयोग करने का तरीका बताने जा रहे है.आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल को आप स्पूली ब्रश की सहायता से या एक सीक में रुई लगाकर या ईयरबर्ड की सहायता से आइब्रो के बालों में अच्छी तरह से लगाएं। फिर आप इसको लगभग 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही लगाकर छोड़ दें। इसके बाद आप इसको कॉटन और पानी की सहायता से साफ कर लें। फिर आप स्पूली ब्रश की मदद से केवल कैस्टर ऑयल को आइब्रो के बालों पर लगाएं। अगर आप हफ्ते में लगभग 2 से 3 बार तक ऐसा करते हैं तो आपकी आइब्रो काफी थिक हो जाएंगे। और आप और भी खूबसूरत नजर आने लगोगी।