Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileEV Bikes: Apache और pulsar को नानी याद दिलाने आ गया उनका...

EV Bikes: Apache और pulsar को नानी याद दिलाने आ गया उनका बाप, सिंगल चार्ज में 307Km की रेंज स्पोर्टी लुक्स और फीचर्स से KTM को भी देगी मात

EV Bikes: Apache और pulsar को नानी याद दिलाने आ गया उनका बाप, सिंगल चार्ज में 307Km की रेंज स्पोर्टी लुक्स और फीचर्स से KTM को भी देगी मात ये धाकड़ बाइक की स्पीड के साथ साथ रेंज भी काफी अच्छी है और बाइक इलेक्ट्रिक बाइक के मुकाबले काफी अच्छी रेंज दी गयी है इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है. अब ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों के ऑप्शन्स मिलने लगे हैं. खासकर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो इन दिनो ग्राहकों के पास बहुत सारे ऑप्शन हैं लेकिन ज्यादातर ऑप्शन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के रूप में हैं, इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए अभी भी लिमिटेड ऑप्शन ही हैं. खैर इस लेख में हमने देश की तीन सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स की जानकारी साझा की है, पढ़िए.

EV Bikes: Apache और pulsar को नानी याद दिलाने आ गया उनका बाप, सिंगल चार्ज में 307Km की रेंज स्पोर्टी लुक्स और फीचर्स से KTM को भी देगी मात

EV Bikes Ultraviolette F77

Ultraviolette F77 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है.  इसमें F77 बाइक का नाम है और Ultraviolette कंपनी है. बाइक दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और रेकॉन में आती है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 7.1kWh का बैटरी पैक है, यह 206KM तक का रेंज ऑफर करता है. वहीं, रेकॉन वेरिएंट में 10.5kWh का बैटरी पैक है, जो 307KM तक की रेंज ऑफर करता है. बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे लगते हैं.

यह भी पढ़े : – Sapna Choudhary Viral Video: सपना चौधरी ने नीले सूट में लगाए ऐसे कातिलाना ठुमके की फैंस हुए बेकाबू और कर बैठे ये….

EV Bikes: Ultraviolette F77 टॉप स्पीड

इस बाइक की स्पीड की बात की जाए तो सिर्फ 2.9 सेकेंड में 0 से 60KMPH की स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 152Kmph है. हालांकि, इसकी कीमत काफी ज्यादा है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 3.80 लाख रुपये जबकि Recon वेरिएंट की कीमत 4.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसका लिमिटेड एडिशन मॉडल भी है, जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपये है. 

Komaki Ranger

कोमाकी रेंजर देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक है. इसमें 3.6kWh का बैटरी पैक है. कंपनी कहती है कि यह बाइक सिंगल चार्ज पर 200 से 250 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. बाइक में 4kW का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर है. इसकी टॉप स्पीड 80KMPH है. इसकी बैटरी को फुल चार्च होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है. 

बाइक के साथ फॉक्स एग्जॉस्ट सिस्टम मिलता है और स्पीकर भी दिए गए हैं, जिससे आप ICE बाइक वाली आर्टिफिशियल साउंड क्रिएट कर सकते हैं. इसमें LED लाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स क्रूज कंट्रोल और साइड स्टैंड सेंसर जैसे कई फीचर्स हैं.

यह भी पढ़े : – पूनम पांडे ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार! वीडियो देख फैंस बोले- आया मेरे बेचैन दिल को करार

Oben Rorr

ये इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन के साथ आती है. इसमें 4.4 kWh का बैटरी पैक है. कंपनी कहती है कि यह सिंगल चार्ज पर 187 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. यह महज 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है.

इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 2 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है और इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, थ्रेफ्ट प्रोटेक्शन जैसी कई फीचर्स हैं. इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group