Saturday, November 25, 2023
HomeAutomobileApache के लिए आफत बन रही Bajaj की ये तेजतर्रार बाइक, ड्यूल...

Apache के लिए आफत बन रही Bajaj की ये तेजतर्रार बाइक, ड्यूल ABS के साथ युवाओ की बनी पहली पसंद, जानिए इसके खतरनाक फीचर्स

Bajaj Pulsar N160: Apache के लिए आफत बन रही Bajaj की ये तेजतर्रार बाइक, ड्यूल ABS के साथ युवाओ की बनी पहली पसंद 1.23 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N160 ने अपने जलवे दिखाने शुरू कर दिए हैं, अगर आप इसके टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो इसके लिए चार से पांच हजार रुपये अधिक खर्च करने होंगे। बाइक के फीचर्स की जानकारी के लिए आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए.

Bajaj Pulsar N160 दमदार इंजन

Bajaj Pulsar N160 में नया 165 cc का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है जो 8,750 RPM पर 15.8 BHP की पावर और 6,500 RPM पर 14.7 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। NS160 के मुकाबले नई N160 का इंजन काफी रिफाइन्ड लग रहा है। नए फीचर्स के तौर पर दिए गए डबल चैनल एबीएस से दोनों टायर्स में लगे Disk BRACK को पूरा सपोर्ट मिलने वाला है, हाालंकि, 5,000 rpm से आप ऊपर खींचने की कोशिश करते हो तो आपको इंजन से अच्छी खासी तेजतर्रार प्रतिक्रिया मिलने लगती है

यह भी पढ़े- लोगो के दिलो पे राज करने आ रही है Mahindra की शानदार SUV दमदार लुक के साथ रोड़ो पे बिखेरेगी अपना जलवा

Bajaj Pulsar N160 जोरदार माइलेज

रिपोर्ट के मुताबिक Constant mesh 5 speed गियर के साथ लॉन्च हुई Pulsar N160, 55 से 59KMPL तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है। इसके साथ मिलने वाले 14 LITER के फ्यूल TANK को एक बार फुल करने पर 800 KM के आस पास की दूरी तय हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप BAJAJ की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते है

यह भी पढ़े- TATA की इस गाड़ी ने मार्केट में मचा रखा है गदर, लग्जरी फीचर्स के आगे, MG हेक्टर जैसी गाड़िया भी भरती है पानी

Bajaj Pulsar N160 शानदार कीमत

भारत में सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.29 लाख रुपये रखी गई है (सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं). इस बाइक की टक्कर Suzuki Gixxer 155 VS, Hero Xtreme 160R, TVS Apache RTR 160 4V और Yamaha MT 15 V2.0 बाइक्स से देखने को मिलता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group