anarkali suit design : गर्मियों में स्टाइलिश दिखने सारा अली खान व आलिया भट्ट के फैंशन लुक से लें टिप्स
anarkali suit design : गर्मी के मौसम का आगाज हो चुका हैं। इस मौसम खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए सही खान-पान के साथ ही पहनावे का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। तभी तो इस मौसम लोग सूती व हल्के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में इस मौसम यदि आप भी खुद को स्टाइलिश बनाए रखना चाहती हैं और आरामदायक कपड़ों की तलाश में जुटी हैं तो अभिनेत्री सारा अली खान व आलिया भट्ट के फैंशन लुक से टिप्स ले सकती हैं। इन अभिनेत्रियों के अनारकली आउटफिट्स की ओर ध्यान दे सकती हैं।

सारा अली खान
anarkali suit design : सारा अली खान सिने जगत की पॉपुलर अभिनेत्री है। जो अक्सर अपने फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सारा हमेशा अपने आउटफिट्स की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। सारा कई मौको पर व्हाइट कलर की अनारकली आउटफिट्स में नजर आ चुकी है। जिससे आप इंस्पिरेशन लेकर ऐसा कुर्ता व पैंट करके गर्मी के मौसम में आरामदायक व स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
आलिया भट्ट
anarkali suit design : आलिया भट्ट वैसे तो हर आउटफिट में बड़ी खूबसूरत लगती हैं। लेकिन गर्मियों के मौसम में वह कुछ खास फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। ऐसे में इस मौसम यदि आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो आलिया भट्ट जैसी साड़ी कैरी कर सकती हैं। यह हैवी वर्क वाली साड़ी ब्लाउज में अभिनेत्री बड़ी खूबसूरत लग रही हैं। ऐसे में यदि आप कुछ अलग व डिसेंट खोज रही है तो आलिया जैसी साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

जान्वही कपूर
anarkali suit design : जान्वही कपूर भी अपने फैशन सेंस की वजह से कई बार सुर्खियां बटोरती रहती हैं। जान्वही वेर्स्टन हो या फिर ट्रेडिशनल हर आउटफिट में कहर ढाती हैं। जान्वही कपूर कई मौकों पर गुलाबी रंग की चिनककरी सूट पहने हुए नजर आ चुकी है। लिहाजा जान्वही जैसे आप भी ट्राई करके एथनिक लुक पा सकती हैं।
Also Read- Rewa कोर्ट का फैसला : नशीली कफ सिरप बेचने के आरोप में 14 साल की सजा, डेढ़ का जुर्माना