भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर अदाकारा आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने हाल ही में एक लग्जरी कार खरीदी है। जिसकी कीमत तकरीबन 42 लाख आंकी जा रही है। तो दूसरी ओर अक्षरा सिंह ने येलो साड़ी पहन गणपति पूजा की।
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा है। एक्ट्रेस की हर फिल्में लोग पंसद करते हैं। आम्रपाली को लेकर कहा जाता है कि इनकी जोड़ी को दिनेशलाल यादव संग खूब पसंद किया जाता है। वह दिनेश के साथ लगभग 30 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। फिल्मों के अलावा आम्रपाली सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती है। जहां वह रील्स वीडियो बनाकर शेयर करती रहती हैं। आम्रपाली के रील्स वीडियो को फैंस खूब पसंद करते हैं।

आम्रपाली ने खरीदी फॉर्यूचनर लेजेंडर
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने हाल ही एक लग्जरी गाड़ी खरीदी है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। आम्रपाली की यह गाड़ी फॉर्यूचनर लेजेंडर है। जिसकी कीमत करीब 42 लाख रूपए आंकी जा रही है। अपनी लग्जरी गाड़ी की तस्वीर साझा करते हुए आम्रपाली (Amrapali Dubey) ने लिखा कि आपके प्यार और आर्शिवाद से हमारे परिवार में एक नई गाड़ी का स्वागत है।
अक्षरा ने येलो साड़ी पहन की गणपति पूजा
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा है। वह भी फिल्मों एवं अपनी एक्टिविटी की वजह से सुर्खियां बटोरती रही हैं। अक्षरा इन दिनों गणपति बप्पा की भक्ती में लीन है। हाल ही में उन्होंने गणपति पूजा की एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वह येलो साड़ी में बला की खूबसूरत लगी। अक्षरा (Akshara Singh) के इस लुक की फैंस ने खूब तारीफ की।
Also Read- जब Ranbir Kapoor को पुलिसवाले ने रोककर दी थी आधे घंटे की लेक्चर, दे डाली थी यह हिदायत