अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्टेड शो केबीसी अब बंद होने जा रहा है। शो में अब तक देशभर के कई प्रतिभागी आए। जिनसे अमिताभ ने ढेर सारी गॉपिस करते हुए सवाल पूछे। तो वहीं हाल ही में अमिताभ ने शो में पहुंची एक नन्हीं प्रतिभागी के समक्ष इस बात का खुलाा किया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन हैं।
दरअसल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने केबीसी 14 के हालिया एक एपिसोड में बड़े जोशीले अंदाज में एंट्री ली। इस दौरान बिग बी के सामने हॉट सीट पर गुजरात सूरत की वैभवी भारत भाई विराजमान हुई। 20 हजार के सवाल पर पहुंची वैभवी ने गॉसिप के दौरान बिग बी को बताया कि उनकी फेवरेट आलिया भट्ट हैं। तब अमिताभ कहते हैं कि बहुत फेवरेट हैं ना, सबकी फेवरेट हैं न, हमारी भी वह फेवरेट हैं।
इस सवाल पर वैभवी ने बताया अपनी फेवरेट
रिपोर्ट की माने तो वैभवी से 20 हजार रूपए के लिए एक सवाल गाना से जुड़ा था। जिसे प्ले किया गया। उक्त गाना आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी का था। ऐसे में वैभवी तुरंत गाने को पहचान गई और उन्होंने बताया कि इस गाने में आलिया भट्ट ने काम किया है और वह उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं। बताते चले कि कौन बनेगा करोड़पति शो सीजन 14 अब समाप्ति की ओर है। ऐसे में अब दर्शकों को यह शो अगले सीजन में देखने को मिलेगा।