जबसे टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने जनवरी में कहा है कि सभी कंपनियों को अपने सभी प्लान 30 दिन की वैधता से जारी करने होंगे उसके बाद सभी कंपनियां अपने प्लान रिवाइज करने में लगी हुई है। 5 साल से ग्राहक 1 महीने के नाम पर 28 दिन की वैधता वाले प्लान ले रहे थे जिसकी वजह से 12 महीने में ही उन्हें लगभग 13 बार रिचार्ज कराना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इसको लेकर विरोध करने के बाद ट्राई ने यह आदेश दिया था कि सभी कंपनी अपने प्लान बदल ले और उनकी वैलिडिटी महीने में जितने दिन है उसके अनुसार कर दें। अगर कोई महीना 30 दिन का है तो आपके प्लान की वैलिडिटी 30 दिन रहने वाली है और अगर कोई महीना 31 दिन का है तो आपकी प्लान की वैलिडिटी 31 दिन रहने वाली है। इसके लिए जियो एयरटेल बीएसएनएल वोडाफोन जैसी सभी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है।

जियो का 1 महीने वैलिडिटी प्लान
जिओ की 1 महीने वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत ₹259 है जिसको आप 1 अप्रैल के बाद कभी भी रिचार्ज करवा सकते हैं। मान लीजिए आप 1 अप्रैल को यह रिचार्ज करवाते हैं तो आपको अगला रिचार्ज 1 मई को ही करवाना होगा इस प्लान में आपको रोजाना डेढ़ जीबी डाटा मिलता है साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
एयरटेल का 1 महीने वैलिडिटी का प्लान
एयरटेल न्यू प्लान पेश किए हैं जिसमें पहले प्लान की कीमत ₹296 है जिसमें आपको 25 जीबी डाटा मिलता है वही दूसरे प्लान की कीमत ₹319 है जिसमें आपको रोजाना 2 जीबी डाटा मिलता है। दोनों ही प्लान की वैलिडिटी 30 से 31 दिन की है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 s.m.s. भी मिलते हैं।
वोडाफोन आइडिया का 1 महीने वैलिडिटी वाला प्लान
इस कंपनी ने 2 प्लान लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 327 और ₹377 है। ₹327 वाले प्लान में आपको 25 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 s.m.s. मिलते हैं, वही ₹377 वाले प्लान में आपको रोजाना 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और s.m.s. की सुविधा मिलती है।
बीएसएनएल की 1 महीने वैलिडिटी का प्लान
बीएसएनएल ने ₹147 का प्लान लॉन्च किया है जिसमें आपको 10GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वही दूसरा प्लान ₹247 का लॉन्च किया है जिसमें 50 जीबी डाटा के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और एरोज नाव का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Also Read- Used Car : बाइक की कीमत में मिल रही है कार, अगर आप भी फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो पढ़िए यह खबर
Also Read- इलेक्ट्रिक स्कूटर अब चलेगा सिंगल चार्ज में 220 किलोमीटर, जाने इसको बुक करने का तरीका