Alia Bhatta ने मेट गाला में 1 लाख मोतियों से जड़ी ड्रेस पहन लूट ली महफ़िल, आलिया की हॉट अदाये देख फैंस हुए बेकाबू आलिया ने मेट गाला के डेब्यू के लिए पदम गुरांग की डिजाइनर ड्रेस को चुना. व्हाइट कलर की इस ड्रेस को पहनकर आलिया जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनका प्रिसेंस लुक देखकर हर कोई इंप्रेस हो गया. आलिया की इस ड्रेस का गला फ्रंट और बैक साइड दोनों तरफ से काफी ज्यादा डीप है एक्ट्रेस ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर ग्लैमरस एंजल लुक से सबको इम्प्रेस कर दिया है. केरल में लव जेहाद पर बनी समसामयिक फिल्म द केरल स्टोरी 5 मई को रिलीज होने जा रही है. उसकी रिलीज रुकवाने के लिए एक कट्टरपंथी धड़ा सक्रिय हो चुका है और उसने फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू कर दिया है.
Alia Bhatta ने मेट गाला में 1 लाख मोतियों से जड़ी ड्रेस पहन लूट ली महफ़िल

Meta Gala 2023 Latest Updates: भारतीय सिनेमा दुनिया की सबसे जीवंत फिल्म इंडस्ट्री है. यहां पर हर वक्त कुछ न कुछ हलचल चलती रहती है. इस इंडस्ट्री में काम करने वाले स्टार्स की गतिविधि पर हर वक्त उनके प्रशंसकों की निगाहें लगी रहती हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने ‘मेट गाला 2023’ (Met Gala 2023) में धमाकेदार एंट्री की है. एक्ट्रेस ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर ग्लैमरस एंजल लुक से सबको इम्प्रेस कर दिया है.आलिया ने मेट गाला के डेब्यू के लिए पदम गुरांग की डिजाइनर ड्रेस को चुना. व्हाइट कलर की इस ड्रेस को पहनकर आलिया जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनका प्रिसेंस लुक देखकर हर कोई इंप्रेस हो गया. आलिया की इस ड्रेस का गला फ्रंट और बैक साइड दोनों तरफ से काफी ज्यादा डीप है. आप इस लाइव ब्लॉग में उन स्टार्स के फोटोज से लेकर उनके लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट्स तक, सभी अपडेट्स पाते रहेंगे.
यह भी पढ़े : – इन दो धाकड़ कारो पर टूट पड़े लोग, अंधाधुंध बुकिंग होते देख Tata का टेंशन में पारा हुआ हाई
Alia Bhatta ने मेट गाला में 1 लाख मोतियों से जड़ी ड्रेस पहन लूट ली महफ़िल
)
आलिया की इस व्हाइट ड्रेस पर 1 लाख मोती जड़े हुए हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए आलिया कस्टम मेड ग्लव्स, कान में इयररिंग्स और सिल्वर कलर की हेयर एसिसरी यूज की.
यह भी पढ़े : – Urfi Javed ने पार की बेसर्मी के सारी हदे सिर्फ पन्नी पहन आ गयी कैमरे के आगे ये अतरंगी लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें!
खुद शेयर की फोटोज
आलिया भट्ट ने रेड कार्पेट पर एंट्री लेने के बाद अपनी कई फोटोज आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. फोटोज को शेयर करते हुए आलिया ने अपनी ड्रेस के बारे में डीटेल से बताया.
)
आलिया ने मेट गाला के डेब्यू के लिए पदम गुरांग की डिजाइनर ड्रेस को चुना. व्हाइट कलर की इस ड्रेस को पहनकर आलिया जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनका प्रिसेंस लुक देखकर हर कोई इंप्रेस हो गया. आलिया की इस ड्रेस का गला फ्रंट और बैक साइड दोनों तरफ से काफी ज्यादा डीप है.