Ali Avrram ने बोल्ड तस्वीरों से मोहा फैंस का दिल, मिल रही ऐसी प्रतिक्रियाएं

Ali Avrram ने बोल्ड तस्वीरों से मोहा फैंस का दिल, मिल रही ऐसी प्रतिक्रियाएं

Ali Avraam ने हाल में बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों से वह अपने फैंस को मोहित कर रही है। तेजी से वायरल हो रही एली अवराम की तस्वीरें देखकर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एली ने पहना ऐसा ड्रेस

एली अवराम (Ali Avraam) द्वारा हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में वह डीप नेक वन पीस मोनोकिनी पहन रखी हैं। जिसमें उनका स्लिम व टोंड फिगर साफ नजर आ रहा है। तस्वीर को साझा करते हुए एली ने कैप्शन में लिखा गोवा डायरी। आगे वह लिखती हैं कि क्या आपने कभी अवेयरनेस गेम खेला है। इसके अलावा अली ने कई इमोजी भी शेयर की हैं।

लाखों मिले लाइक्स

एली अवराम (Ali Avraam) द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। जिसे अब तक तकरीबन 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। इसके अलावा फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।

बिग बॉस में आ चुकी हैं नजर

एली अवराम (Ali Avraam) सलमान खान के साथ बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं। एली व सलमान के इस शो को लोगों ने खूब पसंद किया था। शो में सलमान ने एली के साथ जमकर फ्लर्ट किया था।

Also Read- पोज देते वक्त कैमरे के सामने फिसली उर्फी जावेद की ड्रेस, हो गई उप्स मूवमेंट का शिकार

Also Read- आलिया भट्ट ने शेयर की ऐसी तस्वीर की फैंस पूछने लगे डिलेवरी डेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *