Akshay-Priyanka Controversy : जब प्रियंका चोपड़ा को फिल्म से बाहर करने अक्षय कुमार भिड़ गए थे निर्देशक से, मेकर्स ने उन्हें ही कर दिया था बाहर

Akshay-Priyanka Controversy : जब प्रियंका चोपड़ा को फिल्म से बाहर करने अक्षय कुमार भिड़ गए थे निर्देशक से, मेकर्स ने उन्हें ही कर दिया था बाहर

Akshay-Priyanka Controversy : अक्षय कुमार (Akshya Kumar) बॉलीवुड के सबसे एक्टिव व पॉपुलर अभिनेता है। वह बैक टू बैक फिल्मे करने के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता की फैंस फलोइंग गजब की है। वह बॉलीवुड के हाईपेड अभिनेताओं में से एक है। जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की फीस चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा अक्षय का विवादों से गहरा नाता रहा है।

Akshay-Priyanka Controversy : जब प्रियंका चोपड़ा को फिल्म से बाहर करने अक्षय कुमार भिड़ गए थे निर्देशक से, मेकर्स ने उन्हें ही कर दिया था बाहर

कई ऐसे मौके रहे हैं जब अक्षय कुमार अपने विवादों की वजह से जमकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। इस आर्टिकल में आज अक्षय कुमार के एक ऐसे ही विवाद से हम आपको रूबरू कराएंगे। जब वह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को फिल्म से निकालने के लिए मेकर्स से भिड़ गए थे। गुस्से में मेकर्स ने बाद में उन्हें ही फिल्म से बाहर कर दिया था।

दरअसल यह वाक्या उन दिनों का है जब अक्षय कुमार (Akshya Kumar) व प्रियंका चोपड़ा को लेकर निर्देशक सुनील दर्शन फिल्म बरसात बना रहे थे। बताया जाता है कि फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो गई थी। फिर न जाने अक्षय कुमार किस बात को लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से नाराज हो गए। वह मेकर्स से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को फिल्म से बाहर करने की जिद पर अड़ गए। चूंकि फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी थी। ऐसे में मेकर्स को अक्षय कुमार (Akshya Kumar) का यह सब नाटक रास नहीं आया।

गुस्से में फिल्म के निर्देशक सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। अक्षय कुमार की जगह उन्होंने फिल्म में बॉबी देओल को कास्ट कर लिया। जिसकी उस दरम्यान खूब चर्चा हुई थी।

सुनील दर्शन से अक्षय ने ऐसे लिया बदला

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अक्षय कुमार (Akshya Kumar) सुनील दर्शन के साथ करीब 6 फिल्में कर चुके थे। जिसमें से एक फिल्म थी जानवर। जो अक्षय कुमार के करियर की टर्निंग प्वाइंट फिल्म में से एक थी। लेकिन अक्षय कुमार (Akshya Kumar) ने फिल्म दोस्ती के लिए सुनील दर्शन को खूब रूलाया था।

कहा जाता है कि बरसात फिल्म के लिए सुनील दर्शन ने अक्षय को जो रकम दी थी। उसी रकम को लेकर वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म दोस्ती बना रहे थे। लेकिन अक्षय कुमार ने इस फिल्म को लेकर सुनील दर्शन को इतना परेशान किया कि उन्होंने कसम खा ली कि वह अक्षय को लेकर आगे कभी काम नहीं करेंगे।

Also Read- KL Rahul-Athiya Shetty Marriage : टी20 वर्ल्ड कप के बाद आथिया शेट्टी संग सात फेरे लेंगे क्रिकेटर केएल राहुल, पक्की हुई शादी

Also Read- जब Ranbir Kapoor को पुलिसवाले ने रोककर दी थी आधे घंटे की लेक्चर, दे डाली थी यह हिदायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *