Akshay kumar ने रकूल प्रीत सिंह को दिया धोखा, बीच मझधार में छोड़ भागे, देखें वीडियो

Akshay kumar ने रकूल प्रीत सिंह को दिया धोखा, बीच मझधार में छोड़ भागे, देखें वीडियो

अक्षय कुमार (Akshaya Kumar) बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार हैं। जो साल में 3 से 4 फिल्में अपने फैंस के लिए लेकर आते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन रिलीज हुई। जिसे दर्शकों ठीक-ठाक रिस्पांस दिया। हालांकि रक्षा बंधन फिल्म मेकर्स के उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है। मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर जो उम्मीदें जताई थी उतनी कमाई फिल्म नहीं दे पाई। जिसके पीछे प्रमुख कारण एकसाथ दो फिल्में रिलीज होना माना जा रहा है।

Akshay kumar ने रकूल प्रीत सिंह को दिया धोखा, बीच मझधार में छोड़ भागे, देखें वीडियो
Akshay kumar ने रकूल प्रीत सिंह को दिया धोखा, बीच मझधार में छोड़ भागे, देखें वीडियो

फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार (Akshaya Kumar) सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। जहां वह अपनी एक्टिविटी से जुड़ा वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने एक्ट्रेस रकूल प्रीत सिंह के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में अक्षय कुमार रकूल प्रीत सिंह के साथ मस्ती भरे अंदाज में आते हैं।

तभी सड़क में आगे पानी भरा होता हैं। वह रकूल प्रीत को पानी से निकालने के लिए ईटें बिछाते हैं। जैसे ही रकूल बीच पानी में पहुंच जाती हैं अक्षय कुमार उन्हें बीच में धोखा देकर निकल जाते हैं।

रकूल अक्षय (Akshaya Kumar) की यह बदमाशी देखकर उनके पीछे भागती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि फनी एवं गेम वीडियो। जिसे करने का मैने डिसाइड किया है। कैप्शन में अक्षय साथियां हैशटैग देते हैं।

जिससे साफ होता है कि अक्षय (Akshaya Kumar) ने यह वीडियो अपनी अपकमिंग फिल्म कटपुतली के प्रमोशन को ध्यान में रखकर बनाया है। कटपुतली फिल्म आगामी 2 सितम्बर 2022 को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी। जिसमें अक्षय कुमार, रकूल प्रीत सिंह जैसे कई दिग्गज स्टार नजर आएंगे।

Also Read- Singrauli भू-अर्जन कार्यालय में पदस्थ क्लर्क 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

Also Read- LIC Dhan Rekha Policy : LIC की यह पॉलिसी कराएगी तगड़ा मुनाफा, महिलाओं को मिलता है शानदार ऑफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *