Kapil Sharma को अक्षय कुमार ने सुनाई खरी-खरी, कहा ये आदमी मेरी हर चीजों पर लगाता है नजर

Kapil Sharma को अक्षय कुमार ने सुनाई खरी-खरी, कहा ये आदमी मेरी हर चीजों पर लगाता है नजर

Akshay Kumar narrated to Kapil Sharma very well, said this man keeps an eye on all my things

द कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो एक बार फिर से सुर्खियों में है। शो 10 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। जिसमें नजर आने वाले कलाकारों की झलकियां देखने को मिली है। इस दरम्यान अक्षय कुमार कपिल शर्मा को जमकर खरी-खरी सुनाते हुए नजर आएंगे।

द कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो टीवी का सबसे पॉपुलर शो है। यहां बॉलीवुड का हर कलाकार अपनी फिल्में प्रमोट करने पहुंचता है। अक्षय कुमार इस शो में कई बार अपनी फिल्में प्रमोट करने जा पहुंचे हैं। जहां वह कपिल शर्मा के साथ शो के हर कलाकारों के साथ जमकर मस्तियां करते हैं।

Kapil Sharma को अक्षय कुमार ने सुनाई खरी-खरी, कहा ये आदमी मेरी हर चीजों पर लगाता है नजर

कपिल को अक्षय ने सुनाई खरी-खरी

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अक्षय कुमार इस बार भी पहले की ही तरह नजर आएंगे। जहां वह फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचेंगे। लेकिन इस बार वह कपिल को खरी-खरी सुनाते हुए नजर आएंगे। दरअसल कपिल जब अक्षय कुमार आते हैं। तो उनकी फिल्मों एवं पैसों की बातें जरूर करते हैं। इस बार भी वैसा ही करने वाले हैं। लेकिन इस बार अक्षय उन्हें मजाकियां लहजे में कहने वाले हैं। यह आदमी मेरी हर चीजों पर बुरी नजर लगाता है। कभी पैसों पर नजर लगाता है तो कभी मेरी फिल्मों पर। अब देखों मेरी फिल्में ही नहीं चल रही है। अक्षय की यह बातें सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं।

बताते चले कि द कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो 10 सितम्बर से सोनी टीवी पर रात साढ़े 9 बजे प्रसारित होगा। यह शो सप्ताह में दो दिन आएगा। शनिवार और रविवार। इस बार अक्षय कुमार व रकूल प्रीत सिंह साथ में द कपिल शर्मा शो का हिस्सा होंगे। बता दें कि अक्षय कुमार की इस साल कई फिल्में फ्लाफ हुई है। जिसमें सम्राष्ट पृथ्वीराज, रंक्षाबंधन जैसी कई अन्य फिल्में शामिल हैं।

Also Read- Rewa-Mumbai Train : रीवा से मुम्बई जाने वाली छत्रपति शिवाजी टर्मिनल अब 27 अक्टूबर तक चलेगी, ये रही बड़ी वजह

Also Read- शाहरूख की लाडली Suhana व चंकी की बेटी Ananya में से कौन करेंगी पहले शादी, इन्होंने खोला राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *