Tuesday, September 26, 2023
HomeCrime Newsआखिर टूट गई ससुर और बहु के बीच की मर्यादा,बहु ने ससुर...

आखिर टूट गई ससुर और बहु के बीच की मर्यादा,बहु ने ससुर के साथ की रात रंगीन….

आखिर टूट गई ससुर और बहु के बीच की मर्यादा,बहु ने ससुर के साथ की रात रंगीन….

viral news : ये बताना काफी मुश्किल होगा कि उसका पति किसी और के साथ नहीं बल्कि बहू के साथ ‘वन नाइट स्टैंड’ कर चुका है। इतना ही नहीं दो सालों तक उसे अपने पति और बहू की कारगुजारी का पता भी नहीं चला। 53 साल की पुष्पा (बदला हुआ नाम) को समझ नहीं आ रहा है कि वो अपनी बहू के साथ कैसे पेश आए और पति के साथ कैसे वक्त गुजारे। पति मुझसे 5 साल छोटे हैं, जबकि बहू से 12 साल बड़े। मेरे बेटे को लगता है कि उसकी पत्नी और वो मेड फॉर इच अदर हैं।

वो अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार करता है। इस राज के खुलने से पहले मुझे भी यही लगता था। लेकिन एक पारिवारिक पार्टी के दौरान जब मेरी बहू ने ज्यादा पी ली थी तो उस दौरान उसने बताया कि वो इस बात को लेकर काफी शर्मिंदा है कि वो ससुर के साथ एक बार सो चुकी है।

जैसे ही ये बात मेरे कान में गई मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। मैं वहां से रोते हुए घर आ गई। इस दौरान पति ने देख लिया और उसे लगा कि कुछ गलत हुआ है। वो भी मेरे पीछे-पीछे आ गया।

यह भी जानिए :- Vastu Tips: रजनीगंधा का पौधा है आलराउंडर घर में इस दिशा में लगाए, आएगी सुख-समृद्धि नहीं होगी धन की कमी

मैंने उससे इस बारे में पूछा तो उसके पास कोई जवाब नहीं था। उसने सॉरी बोलते हुए कहा कि वह सिर्फ नशे में धुत वन-नाइट स्टैंड था जो पिछले दो साल पहले हुआ था।

हालांकि कुछ वक्त बाद मैंने अपने पति को माफ कर दिया। क्योंकि मैं इस उम्र में कोई कठोर फैसला नहीं ले सकती थी और उसे अपनी गलती का एहसास था। लेकिन मैं अपने बहू को लेकर परेशान हूं।

मुझे लगता है कि उसने मेरे बेटे को धोखा दिया है। मैं अब मुश्किल से उसकी तरफ देख पाती हूं और नहीं मिलने का बहाना खोजती हूं।

मेरा बेटा पूछता रहता है कि क्या गलत है। लेकिन मैं उससे कुछ बता नहीं सकती, क्योंकि सबकुछ तबाह हो जाएगा। समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं।

एक्सपर्ट की राय-

वाकई ये काफी गलत हुआ है। उन दोनों ने आपके साथ गलत किया है। आपके पति और बहू दोनों ने आपको धोखा दिया है। हालांकि पति को एक मौका देकर आपने सही किया।

जब आप दोनों ने अच्छी तरह बात कर ली और उसने माना कि यह सिर्फ एक बार हुआ था। आपकी शादी मजबूत है अगर आपको लगता है तो ठीक है। लेकिन इस तरह की चीजों को स्वीकार करने की आदत कभी मत डालिएगा।

रही बात बहू कि तो जिस तरह आपके पति को पछतावा है हो सकता है बहू भी ऐसा ही महसूस कर रही है।

तभी तो उसने कहा कि वो शर्मिंदा है। आपको नहीं लगता कि उसे भी दूसरा मौका मिलना चाहिए।

वो आपके बेटे की पत्नी है इसलिए आपके लिए यह मुश्किल होगा। लेकिन अगर आपका बेटा उससे बहुत प्यार करता है और उसकी गृहस्थी अच्छी चल रही है तो फिर उसे चलने दीजिए। बात सही और गलत की नहीं है अब रिश्ते को बचाने की है।

यह भी पढ़े :- The Kerala Story Box Office Report : ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.03 करोड़ रुपये कमाए थे, लगातार उछाल जारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group