Friday, November 24, 2023
HomeKheti-Kisaniआखिर कैसे होती है दुनिया के सबसे महंगे आम की खेती, कीमत...

आखिर कैसे होती है दुनिया के सबसे महंगे आम की खेती, कीमत है 2.70 लाख प्रति किलो

MOST EXPENSIVE MANGO: आखिर कैसे होती है दुनिया के सबसे महंगे आम की खेती, भारत में कई तरह के आम पाये जाते है लेकिन दशहरी, लंगड़ा और चौसा जैसे आम सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. हालांकि, आज जिस आम की बात हम कर रहे हैं, उसकी कीमत सुन कर आपका दिमाग चकरा जाएगा. आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर इतना महंगा आम कोई खा कैसे सकता है. दरअसल, हम आज जिस आम की बात कर रहे हैं उसे कहते हैं मियाजाकी और इसकी कीमत इस वक्त बाजार में 2.70 लाख रुपये पर किलो है. जाने इसकी खेती के बारे में

यह भी पढ़े- 1200 रुपये प्रति किलो बिकने वाले फल की खेती कर कमाए लाखो रुपये, फल के साथ साथ पत्तो की भी खूब डिमांड

कैसे होती है इतने महंगे आम की खेती

आपको बता दे की इस आम की खेती मुख्य रूप से जापान के मियाजाकी शहर में ही उगाए जाते हैं. आपको बता दें मियाज़ाकी शहर जापान के दक्षिणी भाग में स्थित है और यह अपनी गर्म और धूप वाली जलवायु के लिए जाना जाता है. यहां का मौसम इस आम के लिए बिल्कुल अनुकूल होता है, इसीलिए ये सिर्फ यहीं मुख्य रूप से उगाए जाते हैं. यहां इसे सूर्य का अंडा भी कहते हैं, क्योंकि सूरज की तेज धूप और हल्की बारिश में यह पक कर एक दम बैंगनी रंग का हो जाता है. यह आम अप्रैल से अगस्त के बीच ही यहां उगता है.

क्या भारत में भी होती है इसकी खेती

ये बात आप भी जानते है की भारत एक ऐसा देश है जहां हर तरह की जलवायु आपको देखने को मिल जाएगी. इसलिए दुनिया की कोई भी फसल आप भारत के किसी ना किसी हिस्से में उगा सकते हैं. हालांकि, मियाजाकी वाला मामला थोड़ा अलग है. लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय लोगों ने भारत में मियाजाकी आम को उगाकर कमाल कर दिया है. इंडिया टुडे पर छपी एक खबर के अनुसार, झारखंड के जामताड़ा में रहने वाले अरिंदम और उनके भाई अनिमेष चक्रवर्ती ने ये कमाल कर दिया है. खबरों के मुताबिक, उन्होंने अपने गांव में इस 2.70 लाख रुपये किलो वाले आम उगा दिए हैं.

यह भी पढ़े- मुर्गीपालन को छोड़ इस पक्षी का करे पालन, और कमाए बंपर मुनाफा, सरकार किसानों को दे रही आर्थिक मदद

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी होती है इस आम की खेती

जबलपुर के प्रयोगवादी किसान संकल्प सिंह परिहार चरगवां रोड पर अपने फार्म हाउस में दुनिया के सबसे मंहगे आम को उगा रहे हैं। संकल्प परिहार ने अपने 12 एकड़ के बगीचे में 14 अलग-अलग किस्म के आम लगाए हैं जिसमें तामागो तथा मियाजाकी आम के 54 पेड़ हैं। उनकी सुरक्षा के लिए संकल्प परिहार ने सिक्योरिटी गार्ड और लगभग 12 विदेशी नस्ल के कुत्तों को बाग में तैनात कर रखा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group