What is Cloud Bursting: आखिर कैसे फटते है बादल, जानिए इसके पीछे की वजह, देखे वायरल वीडियो देखिये वीडियो देश के कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है. भारी बारिश बारिश के साथ पहाड़ी लोगों पर आफत टूट पड़ी है. कई जगह भूस्खलन हुआ है तो वहीं, हिमाचल प्रदेश के बदल फटने फटने की घटना हुई है जिससे भारी तबाही हुई है ऐसे में मन में सवाल आता है कि आखिर बादल कैसे फट जाते हैं आइए आज इस मौसमी घटना को समझते हैं.
कैसे पता चलता है की बदल फट गए जाने
कभी अपने भी सोचा होंगे जब हम बादल फटने की बात करते हैं तो सबसे पहले पानी से बने गुब्बारे जैसी किसी चीज की छवि दिमाग में आती है, जो अचानक फूट जाता है और अंदर का सारा पानी बाहर निकल जाता है. क्या हकीकत में ऐसा होता है? वैज्ञानिक भाषा में कहें तो बादल फटना एक तकनीकी शब्द है जिसका अर्थ है “अचानक भारी बारिश. भारत मौसम विज्ञान विभाग को और से निर्धारित मानकों के अनुसार, यदि एक घंटे के भीतर 100 mm वर्षा होती है, तो इसे बादल फटना कहा जाता है. आमतौर पर जमीन से 12 से 15 Km की ऊंचाई पर होने वाली भारी बारिश को बादल फटना माना जाता है.
आखिर क्यों फटते हैं बादल जाने
आपकी जानकारी के लिए बता दे बादल फटने से तात्पर्य आकाश से किसी विशेष क्षेत्र में तीव्र वर्षा होने से है. बादल फटने से उस क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है. बादल फटने की घटना तब होती है जब नमी से भरे बादल एक निश्चित स्थान पर रुक जाते हैं और उनके भीतर मौजूद पानी की बूंदें एक साथ आ जाती हैं. इनके भार के कारण बादलों का घनत्व बढ़ जाता है, जिसके परिणामस्वरूप भारी वर्षा होती है. ऐसा माना जाता है कि जहां बादल फटता है वहां 100 लीटर प्रति घंटे की दर से बारिश हो सकती है. फोटोग्राफर पीटर मैयर ने ऑस्ट्रिया की मिलस्टैटर झील पर बादल फटने की घटना को सफलतापूर्वक कैद किया. जब ये तस्वीर दुनिया के सामने आई तो लोग हैरान रह गए. देखिए जब बदल फटता है तो कैसा होता है नजारा
A stunning cloudburst over Lake Millstatt, Austria captured by photographer Peter Maier. pic.twitter.com/7vUVnePvBD
— Wonder of Science (@wonderofscience) July 5, 2022
जाने कहा कहा फट सकते है बादल
अपने भी जरूर सुना होंगे की, पहले यह माना जाता था कि बादल फटने की घटनाएं केवल पहाड़ों पर होती हैं. कहा गया कि पानी से भरे बादल पहाड़ी इलाकों में फंस जाते हैं और आगे नहीं बढ़ पाते. फलस्वरूप एक ही स्थान पर तेज गति से भारी वर्षा होने लगती है. हालांकि, ऐसा नहीं है. कई मौकों पर ये पहाड़ी इलाकों से अलग इलाकों में भी फटे हैं.