Monday, May 29, 2023
HomeAstrologyअकाल मृत्यु को निमंत्रण देता है इस दिशा में बैठकर भोजन करना,...

अकाल मृत्यु को निमंत्रण देता है इस दिशा में बैठकर भोजन करना, जाने भोजन करने की सही दिशा

Vastu Tips: अकाल मृत्यु को निमंत्रण देता है इस दिशा में बैठकर भोजन करना, जाने भोजन करने की सही दिशा वास्तु शाश्त्र के अनुसार अगर आप सही दिशा में बैठकर भोजन ग्रहण नहीं करते है तो इससे आप साक्षात्तो मौत को बुलावा दे रहे है। ये आपके शरीर में कई सारी समस्याओं का कारण बन सकता है। और आप कई बीमारियों से ग्रसित भी हो सकते है। आइये जाते है की खाना खाने के लिए कोसनि दिशा में बैठना चाहिए।

इन दिशाओ में बैठकर बिलकुल भी न करे भोजन

इतना ही नहीं ये आपके भाग्य को भी प्रभावित कर सकता है और इसकी वजह से आपको कई सारी समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं। लेकिन, कुछ दिशाएं ऐसे भी हैं जिनमें खाना खाना मृत्यु की ओर ले जा सकता है। वो भी अकाल मृत्यु, क्यों और कैसे, आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़े: Breackfast: बांसी रोटी से बनाएं टेस्टी नाश्ता, चखते ही बच्चे कहेंगे वाह मजा आ गया, सीखे रेसिपी

इस दिशा में रहता है नकारात्मक ऊर्जा का वास

वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में मुंह करके खाना खाना, आपको अकाल मृत्यु की ओर ले जाता है। दरअसल, माना जाता है कि ये दिशा मरे हुए लोगों की है और इस दिशा में ऐसी ही नकारात्मक एनर्जी रहती है। जब आप इस दिशा में खाना खाते हैं तो ये काली शक्तिया आपके खाने में मिल जाती है या फिर आपके खाने का एक भाग इन्हें भी जाने लगता है।

अकाल मृत्यु को निमंत्रण देता है इस दिशा में बैठकर भोजन करना, जाने भोजन करने की सही दिशा

मानसिक तनाव और पाचन क्रिया पर पड़ता है असर

फिर लगातार ये काम करना इनके साथ संपर्क बढ़ाता है और मृत्यु की दिशा एक्टिवेट हो जाती है और आप या आपका कोई खास अचानक से अकाल मृत्यु की ओर जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भोजन करने की सही दिशा है पूर्व। दरअसल, इस दिशा में खाना मानसिक तनाव को दूर करता है और आपके पाचन क्रिया को सही करता है। इसके अलावा इस दिशा में खाना खाने से आप हेल्दी रहते हैं।

यह भी पढ़े: शादी हो या पार्टी आपके ट्रेडिशनल लुक और खूबसूरती बढ़ा देंगे ये मंगलसुत्र डिजाइन

भोजन करने के लिए पूर्व दिशा है सबसे सही

हिन्दू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इतना ही नहीं इस दिशा में खाना खाने से आपके माता-पिता की भी सेहत अच्छी रहती है।इसके अलावा, उत्तर दिशा में खाना खाना भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। अगर धन, विद्या और आध्यात्मिक शक्ति चाहिए तो उत्तर दिशा की ओर मुंह करके खाना चाहिए। इसके अलावा, इस दिशा में खाना खाने से आप सेहतमंद भी रहते हैं। तो, इन तमाम कारणों से आपको दक्षिण दिशा में खाना खाने से बचना चाहिए। यह सेहतर के लिए बहुत हानिकारक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group