Viral Video: अजगर का गला दबोच खेलने लगा मासूम बच्चा उसके बाद जो हुआ देख दिल दहल जाएगा आपका सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कुछ दिल दहला देने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के माथे से पसीना छूटते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आय जिसमें उन्हें देखते ही इंसान खौफ से भर जाता है. सांप एक जहरीला जीव होता है. कुछ प्रजातियां जहरीली ना भी हो तो कई लोग उसे देखकर ही सदमे में आ जाते हैं. आम लोगों को ज़हरीले या बिना जहर वाले सांप की पहचान नहीं होती. ऐसे में उससे दूरी बनाए रखना ही बेहतर है विकल्प होता है.
Viral Video: अजगर का गला दबोच खेलने लगा मासूम बच्चा उसके बाद जो हुआ देख दिल दहल जाएगा आपका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बहुत बड़े अजगर साथ खेलता नजर आ रहा है जिसमे यह देखा जा रहा है की विशाल अजगर के साथ खिलौने की तरह खेलता दिखाई दिया. खतरनाक जीव के साथ बच्चे का ये दोस्ताना हर किसी को हैरान कर गया. वीडियो देखने वाले खौफ से दहशत में आ गए. क्योंकि बच्चा अजगर के साथ सिर्फ खेल ही नहीं रहा था. बल्कि उसकी गर्दन हाथ से दबोचता भी नजर आया, जो बेहद खतरनाक हो सकता था. वीडियो को 93,000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं जिसे @TheFigen_ नाम के ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया है.
खिलौने की तरह सांप से खेलता दिखा बच्चा
वायरल वीडियो में एक बच्चा विशाल अजगर के साथ खेलते हुए इतना खुश था कि जैसे वो उसका पसंदीदा खिलौना हो. इस दौरान उस मासूम बच्चे के चेहरे पर अजगर जैसे खतरनाक जीव का कोई भी खौफ नहीं था. आमतौर पर बच्चों को जानवरों से डर नहीं लगता. क्योंकि वो नहीं जानते कि वे कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. वीडियो में बच्चा अजगर के साथ बिल्कुल अकेला दिखाई दे रहा है. जिसका कोई वीडियो बना रहा था. अजगर ऐसा जीव होता है जो एक बार अपने मजबूत पकड़ में किसी को जकड़ लें तो छुड़ाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बच्चे को इस खतरनाक अजगर के साथ अकेले छोड़ना परिवार की बड़ी लापरवाही का सबूत है.
यह भी पढ़े : – R15 को नानी याद दिलाने Bajaj ने चला अपना दाव लांच की स्पोर्टी लुक्स वाली धासु बाइक फीचर्स और लुक्स देख R15 की धड़कने हुई तेज
Viral Video: अजगर का गला दबोच खेलने लगा मासूम बच्चा उसके बाद जो हुआ देख दिल दहल जाएगा आपका
यह भी पढ़े : – Maruti Grand Vitara ने फाड़ दिए सारे रिकॉर्ड के पर्चे हो रही है बंपर बुकिंग, जानिए वेटिंग पीरियड
Viral Video ने खींचा यूजर्स का ध्यान
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो में बच्चे को अजगर का मुंह पकड़कर उठाते और फिर उसके ऊपर बैठ कर उसकी सवारी करते देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 88 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि क्या बच्चे के पास खेलने के लिए कुत्ते और बिल्ली नहीं हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि बच्चा बड़ा होकर खतरों का खिलाड़ी बनेगा.