AITT ITI Result 2022 : AITT रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

AITT ITI Result 2022 : AITT रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

AITT ITI Result 2022 : AITT रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

AITT ITI Result 2022 : नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) द्वारा AITT रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर जारी कर दिया है। ITI प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम यहां से देखा अथवा डाउनलोड किया जा सकता है।

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशन ट्रेनिंग यानी कि एनसीवीटी द्वारा इस ncvtmis.gov.in वेबसाइट पर एआईटीटी (AITT) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जहां से छात्र, प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं फोर्थ सेमेस्टर का परिणाम देख सकते है।

AITT ITI Result 2022 : AITT रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सार्टिफिकेट 17 सितम्बर 2022 को दिया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो इस साल 89.13 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है। इस परीक्षा में 16.6 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। जिसमें से 14.6 लाख पास हुए हैं।

बताते चले कि 17 सितम्बर 2022 को दो वर्ष पाठ्यक्रम 2020-22 व एक वर्ष 2021-22 के साथ ही 6 महीने के पाठ्यक्रम के लगभग 8.9लाख प्रशिक्षुओं को प्रमाणित के साथ ही सम्मानित किया जावेगा। इस परीक्षा में टॉप करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट यहां dgt.gov.in उपलब्ध है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

ncvtmis.gov.in को ओपेन करें।
ITI टैब पर Click करें।
NCVT ITI result लिंक पर Click करें
अपना Roll Number डालें व सेमेस्टर व एग्जाम सिस्टम का चयन करें।
NCVT ITI Result स्क्रीन पर आ जाएगा। जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

AITT ITI Result 2022 : AITT रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
AITT ITI Result 2022 : AITT रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

AITT ITI Result 2022 : बता दें कि कौशल विकास एवं उद्यामिता मंत्रालय द्वारा सरकार के प्रमुख स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण महानिदेशालय भारतीय युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण देने वाली एक संस्था है। जो प्रशिक्षुओं के नामांकन एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करता है।

AITT ITI Result 2022 : रिपोर्ट की माने तो सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में आईटीआई में लगभग 20 लाख प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Also Read- एक नहीं बल्कि 4 तरह के होते हैं Aadhaar Card

Also Read- Sim Card का एक कोना क्यो होता है कटा, क्या आपने की कभी जानने की कोशिश, नहीं तो जानिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *