जब खुद के बारे में ऐसी खबर सुनकर फूट-फूटकर रोई थी Aishwarya Rai Bachchan, बॉलीवुड गलियारे में खिंच गया था सनाका
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बीते 1 नवम्बर 2022 को 48 साल पूरा करके 49वें साल में प्रवेश कर गई है। जन्मदिन के मौके पर वह मुम्बई स्थित सिद्ध विनायक मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई। तस्वीर में मां एवं बेटी बेहद खूबसूरत दिखी।

तस्वीर सोशल मीडिया में सामने आने के बाद फैंस ने अपनी चहेती अभिनेत्री को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मंगलवार का दिन ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) के लिए खुशियों से भरा रहा हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर ऐसी खबर फैली थी। जिससे अभिनेत्री बेहद दुखी हुई थी। इन 48 सालों में यदि ऐश्वर्या का सबसे बुरा दिया कहा जाए तो यही रहा होगा। क्योंकि उन्हें लेकर खबर ही ऐसी फैली थी।
क्यों फूट-फूटकर रोई भी ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) द्वारा फूट-फूटकर रोए जाने के पीछे सबसे बड़ी वजह एक खबर थी। जिससे ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड गलियारे में सनाका खिंच गया था।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर यह खबर फैली थी कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है। जिससे उनकी मौत हो गई है। ऐश्वर्या की मौत के पीछे का कारण भी उसमें बताया गया था। दावा किया गया था कि ऐ दिल ही मुश्किल फिल्म में ऐश्वर्या राय ने रणवीर कपूर के साथ काफी बोल्ड सीन दिए थे। जिससे बच्चन परिवार बेहद नाराज हुआ था। बच्चन परिवार फिल्म के प्रीमियर तक में जाने से इंकार हो गया था। जिससे ऐश्वर्या डिप्रेशन में आ गई और उन्होंने सुसाइड कर लिया है। जब इस खबर को ऐश्वर्या राय ने पढ़ा तो वह बेहद दुखी हुई। ऐश्वर्या राय के लिए वह दिन सबसे दुख देने वाला रहा।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि जिस वेबसाइट द्वारा ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर यह खबर फैलाई गई थी। तो थोड़ी ही देर में क्रैश हो गई। क्योंकि उस साइट में इतना ट्राफिक आ गया था। कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि ऐश्वर्या राय को लेकर इस तरह की खबर पाकिस्तान द्वारा फैलाई गई है। दूसरी तरफ इस खबर को लेकर ऐश्वर्या बेहद दुखी। तो वहीं ऐश्वर्या के पास कई फोन भी इस खबर के बाद जाने लगे थे। जिसे लेकर पूरा बच्चन परिवार हैरत में था।
आपको बताते चले कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी बॉलीवुड सेलेब्स की मौत को लेकर झूठी खबर फैलाई गई हो। इससे पहले अमिताभ बच्चन, प्रेम चोपड़ा, कादर खान माधुरी दीक्षित जैसे कई सितारों की मौत को लेकर झूठी खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बन चुकी हैं।
बात करें ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की तो वह हाल ही में मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म पोन्नियन सेवलन में नजर आई थी। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। ऐश्वर्या के अलावा इस फिल्म में साउथ के कई बड़े दिग्गज सितारे नजर आए थे।