Aindrila Sharma Passed Away : बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का 24 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने आखिरी सांस रविवार की दोपहर तकरीबन 1 बजे ली।
बंगाली अभिनेत्री (Aindrila Sharma) रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे इस दुनिया को छोड़ गई। बीती रात्रि अभिनेत्री को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। एंड्रिला दो बार कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हो चुकी थी। जिसे वह मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गई थी। वह अभिनय के क्षेत्र में वापसी कर चुकी थी।
बताते चले कि एंड्रिला (Aindrila Sharma) की बेहद कम उम्र में मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया है। तो वहीं एंड्रिला के ब्वॉयफ्रेंड सब्यसाची चौधरी ने बीते दिनों सोशल मीडिया की मदद से एक पोस्ट शेयर करके एंड्रिला के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की थी। एंड्रिला शर्मा ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत टीवी सीरियलस झूमर से की थी।
एंड्रिला (Aindrila Sharma) के निधन से बंगाली सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है। बंगाली सिनेमा के तमाम छोटे-बड़े अभिनेता उन्हें अपने शोक श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं।
Also Read- Godfather Release OTT : चिरंजीवी ब्लॉक बास्टर फिल्म गॉडफादर ओटीटी पर हुई रिलीज