Shivling Jalabhishek Niyam: अगर आप भी करना चाहते है भोलेबाबा को प्रसन्न? तो इस दिशा में खड़े होकर करे शिवलिंग का जलाभिषेक, होगी हर कामना पूरी .धार्मिक पुराणों में भगवान शिव को देवों का देव अर्थात महादेव कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार उन्हें स्वभाव से बहुत भोला माना जाता है. ऐसा कहा जाता है की जो जातक भगवान शिव को प्रसन्न कर ले, उसे जीवन में फिर किसी चीज की कमी नहीं रहती है. उसे सभी तरह के दुखों और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है.
गलत दिशा में खड़े होकर न करे शिवलिंग पर जल अर्पित

धार्मिक पुराणों के अनुसार अगर गलत दिशा में खड़े होकर शिवलिंग पर जल अर्पित किया जाए तो महादेव जल्द ही रुष्ट होने लगते है. आइए आज इस संबंध में आपको विस्तार से बताते हैं. पुराणों में कहा गया कि भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय कभी भी अपना मुख पूर्व, उत्तर या पश्चिम दिशा की ओर नहीं करना चाहिए. इससे आपको भगवान की कृपा प्राप्त नहीं होती है।
यह भी पढ़े: आपको रातोरात मालामाल कर देगा एक रूपये के सिक्के का यह उपाय, बस इस बात का रखें विशेष ध्यान
अगर आप भी करना चाहते है भोलेबाबा को प्रसन्न? तो इस दिशा में खड़े होकर करे शिवलिंग का जलाभिषेक, होगी हर कामना पूरी
पूर्व दिशा की ओर मुख करके कभी न चढ़ाये जल
धार्मिक पुराणों के अनुसार पूर्व, उत्तर या पश्चिम दिशाओं में भगवान शिव के कंधे, पीठ आदि होते हैं. इसीलिए इन दिशाओं में मुख करके जल चढ़ाने से कभी भी शुभ फल प्राप्त नहीं होता है. शास्त्रों के अनुसार पूर्व दिशा में भगवान शिव का मुख्य द्वार होता है. जिसकी वजह से उस दिशा की ओर मुख करके शिवलिंग पर जल चढ़ाने से द्वार में बाधा आने लगती है. लिहाजा पूर्व दिशा की ओर मुख करके भी कभी जल नहीं चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आप महादेव की कृपा से वंचित रह सकते है।
यह भी पढ़े: Surya Guru Yuti 2023: 12 साल बाद बनने जा रहा है सूर्य-गुरु का महासंयोग, इन 3 राशियों पर बरसेगा पैसा
जलाभिषेक के लिए यह दिशा है सबसे उत्तम

धार्मिक विद्वानों के अनुसार शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए दक्षिण दिशा सबसे अच्छी मानी गयी है. अगर आप भी दक्षिण दिशा की और मुख करके अभिषेक करते है तो ऐसा करने से पुण्यफलों की प्राप्ति होती है. इस दौरान इस बात का ध्यान रखे की वह जल उत्तर दिशा की ओर से शिवलिंग पर गिरे. साथ ही जल को शिवलिंग पर एकदम से अर्पित करने के बजाय छोटी धारा के रूप में शिवलिंग पर चढ़ाएं. ऐसे करने से भोलेनाथ बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और जातक पर उनकी कृपा बरसती है. और भोलेनाथ भक्तो की हर बिगड़ी को बना देते है.